PM Modi & Amit Shah On Delhi Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर आज एक ही चरण में मतदान हो रहा है। आज दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। वहीं 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद होगा। दिल्ली चुनाव वोटिंग के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दिल्ली वालों (Delhi people) से खास अपील की है।

10 और 20 रुपये के सिक्के पर मोदी सरकार ने लिया ये बड़ा निर्णय, अगर आपके पास भी हैं तो पहले पढ़ ले ये खबर

PM मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें। इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!

थाने में घुसकर युवक ने थानेदार को पीटा, कहा- तेरी वर्दी उतरवा दूंगा, मामला मीडिया में आते ही पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

वहीं, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जा रहे बहनों-भाइयों से अपील करता हूं कि वे झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ वोट करें। आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जिसके पास जनकल्याण का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड हो और दिल्ली के विकास का स्पष्ट विजन भी हो। आपका एक वोट दिल्ली को दुनिया की सबसे विकसित राजधानी बना सकता है। पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।

Delhi Election: वोटिंग से पहले AAP ने BJP को दिया झटका, इस बड़े नेता ने थामा ‘आप’ का दामन, 42 साल बाद छोड़ी पार्टी

13,766 पोलिंग बूथों पर डाले जा रहे वोट

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, 35,626 दिल्ली पुलिस के जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं। लगभग 3,000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान के दौरान पुलिस टीम ड्रोन से भी निगरानी रखेगी।

उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने भी की मतदान करने की अपील 

इधर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने भी लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा, “दिल्ली के सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि आप भारी संख्या में मतदान करने के लिए अपने घरों से निकलें और दिल्ली में भ्रष्ट तंत्र को खत्म करने में अपना अमूल्य योगदान दें।

‘जानबूझकर दबाव डालने की कोशिश’, वोटिंग से पहले चुनाव आयोग ने तोड़ी चुप्पी, AAP के हमलों पर इशारों ही इशारों में दिया जवाब

कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित बोले- लोग करें मतदान

वहीं, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, “हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है। अभी मैं मतदान के लिए जाऊंगा। आशा करूंगा कि सभी लोग निकलेंगे और मतदान करेंगे।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m