दिल्ली में शराब खरीदने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली आबकारी विभाग ने ‘ई-आबकारी दिल्ली’ नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से अब ग्राहक घर बैठे यह पता कर सकते हैं कि उनका पसंदीदा ब्रांड किस दुकान पर उपलब्ध है, वहां कितना स्टॉक बचा है, और दुकान का लोकेशन क्या है। आबकारी विभाग का कहना है कि इस ऐप से लोगों को दुकानों पर जाकर स्टॉक की जांच करने की जरूरत नहीं होगी, और उन्हें समय की बचत के साथ-साथ सुविधा भी मिलेगी।
दिल्ली आबकारी विभाग द्वारा लॉन्च किया गया मोबाइल ऐप ‘ई-आबकारी दिल्ली’ फिलहाल ट्रायल मोड में काम कर रहा है। हालांकि, गूगल प्ले स्टोर से इसे अभी डाउनलोड किया जा सकता है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऐप को जल्द ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इस ऐप के जरिए उपयोगकर्ता घर बैठे अपने पसंदीदा शराब ब्रांड का स्टॉक और दुकान का लोकेशन पता कर सकेंगे, जिससे उन्हें दुकानों पर जाकर समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं होगी।
मिलावट और ओवरचार्जिंग की शिकायतों का भी इलाज
दिल्ली में लंबे समय से लोगों की शिकायत रही है कि उन्हें अपनी पसंद की शराब का ब्रांड दुकानों पर आसानी से नहीं मिलता। कई बार दुकान पर पहुँचकर पता चलता है कि स्टॉक खत्म है। इसके अलावा मिलावट का डर और एमआरपी से ज्यादा पैसे वसूले जाने जैसी परेशानियाँ भी आम हैं। अब इन सभी समस्याओं का समाधान दिल्ली आबकारी विभाग के नए मोबाइल ऐप ‘ई-आबकारी दिल्ली’ के जरिए किया जा सकेगा। इस ऐप पर उपभोक्ता अपनी मनपसंद ब्रांड का कहाँ स्टॉक उपलब्ध है, यह चेक कर सकेंगे, शराब असली है या नकली, इसकी जांच कर सकेंगे, एमआरपी और वास्तविक कीमत की जानकारी पा सकेंगे, किसी भी तरह की शिकायत सीधे दर्ज करा सकेंगे.
यूज करना कितना आसान है?
दिल्ली आबकारी विभाग के नए मोबाइल ऐप ‘ई-आबकारी दिल्ली’ को खोलते ही उपयोगकर्ताओं के सामने पांच ऑप्शन दिखाई देते हैं। अपने पसंदीदा शराब ब्रांड की उपलब्धता चेक करने के लिए बस तीन आसान स्टेप फॉलो करने होंगे सबसे पहले यह चुनना होगा कि किस कॉरपोरेशन की दुकान देखनी है। दिल्ली में कुल चार आबकारी कॉरपोरेशन हैं। इसके बाद उस कॉरपोरेशन की वह दुकान सिलेक्ट करनी होगी जिसमें आप जाना चाहते हैं। अंत में अपने पसंदीदा ब्रांड का नाम डालना होगा। इन स्टेप्स के बाद ऐप आपको बताएगा कि चुनी हुई दुकान में आपका पसंदीदा ब्रांड कितने स्टॉक के साथ उपलब्ध है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

