दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी दिल्ली बजट 2024 पेश करने के लिए विधानसभा पहुंच गई है. बतौर वित्त मंत्री आतिशी अपना पहला बजट पेश करेंगी. बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री आतिशी ने मनीष सिसोदिया की मां से आशीर्वाद लिया और उनकी पत्नी से तिलक लगवाया है.
आज दिल्ली का बजट पेश होने जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा पहुंच गए हैं.
पहली बार बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री आतिशी की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव और अगले वर्ष की शुरूआत में होने से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर साफ सुंदर और आधुनिक दिल्ली भी जोर देते हुए राजधानी निवासियों को लुभाने का प्रयास किया जाने की संभावना है.