नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में शनिवार रात सार्वजनिक रूप से दो व्यापारियों पर सनसनीखेज हमला करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान राजू खान उर्फ गूगा के रूप में हुई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने अपराध में इस्तेमाल होने वाले दोपहिया वाहन को आरोपी व्यक्तियों को मुहैया कराया. घटना के सीसीटीवी फुटेज में सभी आरोपी अपने प्रतिद्वंद्वियों पर खुलेआम गोलियां चलाते दिखे. घटना में कार सवार दो व्यवसायियों को गोली लगी है. घायलों की पहचान केशोपुर सब्जी मंडी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष अजय चौधरी और उनके भाई जसवंत के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: हाईकोर्ट ने आप के पूर्व नेता ताहिर हुसैन और 5 अन्य के खिलाफ आरोप तय किए

दोनों घायल दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती

घायल कारोबारी अजय और जसवंत चौधरी दोनों को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह व्यक्तिगत रंजिश का मामला लग रहा है. पुलिस ने कहा कि पीड़ित कहीं जा रहे थे, जब उन पर सुभाष नगर में एक व्यक्ति के समूह ने हमला कर दिया. हमलावरों में से एक स्कूटी पर सवार था. करीब 10-15 राउंड फायरिंग की गई.

ये भी पढ़ें: बाल मजदूरी करने वाले 48 बच्चों को दिल्ली पुलिस ने किया रेस्क्यू, 40 बच्चे और 8 बच्चियां शामिल

अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी

स्थानीय थाने में हत्या के प्रयास का मामला शस्त्र अधिनियम की धाराओं सहित दर्ज किया गया है. मामले की जांच के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं. एक सूत्र ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है. पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में और गिरफ्तारियां होंगी. जो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, उनमें दिख रहा है कि 3 हमलावर एक सफेद स्कॉर्पियो पर फायरिंग कर रहे हैं. उनके आसपास लोग खड़े हैं, लेकिन वह मदद के लिए आगे नहीं आ रहे. वहीं, फायरिंग के बाद बाइक पर सवार होकर आरोपी फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: नींबू ने सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट को कराया सस्पेंड, 200 रुपए किलो के भाव से मंगाए गए आधा क्विंटल नींबू, कैदियों ने कहा रसोई में कभी देखे ही नहीं