नई दिल्ली। आबकारी घोटाले (excise scams) में जेल में बंद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को जोरदार झटका लगा है। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद (Cabinet Minister Rajkumar Anand) ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद राजकुमार आनंद ने सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

पीएम मोदी को ‘बोटी-बोटी’ काटने की धमकी देने वाले इमरान मसूद फिर सुर्खियों में, इस बार कह डाली ये बातें

राज कुमार आनंद ने कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कनेक्शन इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने कहा था कि ‘राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा’…आज राजनीति नहीं बदली है लेकिन राजनेता बदल गए हैं। मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है।”

बता दें कि राजकुमार आनंद साल 2020 में पहली बार पटेल नगर सीट से विधायक बने थे। इससे पहले उनकी पत्नी वीना आनंद भी इसी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुकी हैं। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की जगह राजकुमार आनंद को कैबिनेट में शामिल किया गया था।

पतंजलि केस: बाबा रामदेव को भुगतना होगा नतीजा, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

वहीं पिछले वर्ष नवंबर महीने में ईडी ने जब सीएम केजरीवाल को शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया था तो इससे ठीक पहले ईडी ने मंत्री राजकुमार आनंद के आवास पर छापा मारा था। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सरकार मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी के पहुंची थी। ईडी की टीम मंत्री के सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक आवास समेत 9 जगहों पर छानबीन की थी।