नई दिल्ली . 31 मार्च को खत्म हो रही मौजूदा आबकारी नीति की समयसीमा को अगले छह माह तक के लिए बढ़ा दिया गया है. नई आबकारी नीति पर काम पूरा नहीं होने के चलते सरकार ने यह फैसला किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुरानी आबकारी नीति को जारी रखने की मंजूरी देते हुए, नई आबकारी नीति पर तेजी से काम करने के निर्देश दिए.

दिल्ली सरकार ने समय सीमा बढ़ाने के साथ अगले तीन माह में पांच ड्राई-डे की भी घोषणा की है. बीते साल नई आबकारी नीति के विवादों में आने पर फिर से पुरानी शराब नीति की घोषणा की गई थी और साथ ही एक समिति का गठन कर नई आबकारी नीति बनाने का निर्देश दिया गया था. समिति की कई बैठकें हो चुकी हैं, नीति को लेकर एक रूपरेखा भी तैयार कर ली गई है, लेकिन अभी तक नई शराब नीति को अंतिम रूप नहीं दिया जा सका.

आने वाले छह महीने में कुल पांच दिन ड्राई डे होंगे. यह वो दिन होते हैं जिसमें शराब की दुकानें नहीं खुलती हैं. बता दें कि ये दिन होंगे- महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा, ईद उल फितर, ईद उल जुहा.

विभाग के प्रस्ताव पर बुधवार को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मौजूदा आबकारी नीति को सितंबर तक लागू करने की मंजूरी दे दी है. केजरीवाल ने इसके साथ कहा है कि इस दौरान नई आबकारी नीति को अंतिम रूप भी दिया जाए, जिससे इसे दोबारा बढ़ाने की जरूरत न पड़े. अगले तीन माह में 4, 7 और 22 अप्रैल, 5 मई और 29 जून ड्राई डे घोषित किए गए हैं.

नई एक्साइज पॉलिसी ​को लेकर विवाद चरम पर पहुंचने के बाद अरविंद केजरीवाल सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी(delhi new excise policy) छह माह पूर्व वापस ले ली थी. सीएम केजरीवाल की सरकार ने उस समय यह फैसला लेते समय कहा था कि जब तक एक नई एक्साइज पॉलिसी तैयार नहीं हो जाती तब तक के लिए पुराने एक्साइज पॉलिसी को ही अमल में लाया जाएगा. चूंकि, नई आबकारी नीति का अंतिम मसौदा तैयार नहीं हुआ है. इसलिए 6 महीने के लिए ओल्ड एक्साइज पॉलिसी को ही आगे बढ़ाने का फैसला दिल्ली सरकार ने लिया है.