राजधानी दिल्ली में कई इलाक़ों में ट्रैफिक जाम आम समस्या बन चुकी है। सराय काले खां और जंगपुरा भी इसी समस्या से प्रभावित रहे हैं। रैपिड रेल (RRTS) के संचालन शुरू होने के बाद इन इलाकों में जाम बढ़ने की आशंका थी, लेकिन सरकार ने पहले से ही इसकी तैयारी कर ली है। दोनों क्षेत्रों के लिए नया ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत नए एलिवेटेड रोड, अंडरपास और चौड़े मार्ग बनाए जाएंगे, जिससे सराय काले खां और जंगपुरा के आसपास जाम की समस्या लगभग खत्म हो जाएगी।

https://lalluram.com/arvind-kejriwal-now-attacked-the-government-on-the-sanchar-sarathi-app-saying-this-is-a-dictatorial-step

सराय काले खां दिल्ली के ट्रांसपोर्ट नेटवर्क का अहम सेंटर पॉइंट है। यहां पहले से दिल्ली मेट्रो, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और अंतरराज्यीय बस अड्डा मौजूद है। जल्द ही RRTS स्टेशन भी शुरू होने वाला है। ऐसे में एक ही स्थान पर लाखों यात्रियों और हजारों वाहनों की आवाजाही होगी। ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने, इसके लिए सरकार ने ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट (TOD) नीति के तहत एक विशेष प्लान तैयार किया है।

जाम से राहत के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे?

IGL के पुराने CNG स्टेशन के कारण बनने वाले जाम को खत्म करने के लिए वहां सीधे स्टेशन तक जाने वाला 30 मीटर चौड़ा नया रोड बनाया जाएगा। इलाके में 13 सुपरफास्ट CNG डिस्पेंसर लगाए जाएंगे। इनमें कारों के लिए 15 किलो प्रति मिनट और बसों के लिए 75 किलो प्रति मिनट की स्पीड से गैस भरने की सुविधा होगी। बारापूला नाले के दोनों ओर वन-वे रोड बनाए जाएंगे, ताकि ट्रैफिक का फ्लो सुचारू और बिना रुकावट के चल सके।

जंगपुरा में बनेगा देश का सबसे बड़ा इंटरचेंज

जंगपुरा स्टेशन पर दिल्ली–मेरठ, दिल्ली–अलवर और दिल्ली–पानीपत—तीनों RRTS कॉरिडोर एक-दूसरे से जुड़ने वाले हैं। इसी वजह से यह क्षेत्र भारी ट्रैफिक वाले ज़ोन में बदल सकता है। चुनौती यह थी कि स्टेशन तीन दिशाओं से रेलवे लाइनों से घिरा है और मथुरा रोड से इसका सीधा कनेक्शन नहीं था।

इस समस्या को दूर करने के लिए नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है:

मथुरा रोड से स्टेशन तक 206 मीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा, जिससे सीधा और बिना रुकावट संपर्क मिलेगा।

इसके अलावा 18 मीटर लंबा अंडरपास भी तैयार किया जाएगा, ताकि आसपास के इलाकों में ट्रैफिक का दबाव कम हो।

वहीं रिंग रोड से बारापूला फ्लाईओवर तक प्रस्तावित बड़े एलिवेटेड कॉरिडोर को फिलहाल PWD ने होल्ड पर रख दिया है।

इन सुधारों के बाद जंगपुरा क्षेत्र में RRTS शुरू होने पर बढ़ने वाले ट्रैफिक को आसानी से मैनेज किया जा सकेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक