रायपुर। कोरोना का कहर आखिरकार आईपीएल 2020 पर गिर ही गया. दिल्ली सरकार ने दिल्ली में होने वाले आईपीएल के मैचों पर रद्द कर दिया है. इस बात की घोषणा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की.

मनीष सिसोदिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएल जैसे सभी खेल गतिविधि, सेमिनार, कांफ्रेस, जिसमें लोगों के जुटने की संभावना है, उस पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है, और हमने सामाजिक दूरी रखने का फैसला लिया है. आईपीएल एक बड़ा इवेंट है, जिसमें बहुत सी जगहों से लोग आते हैं. इस लिहाज से उस पर रोक लगाई गई है.

उन्होंने कहा कि यदि बीसीसीआई अगर टूर्नामेंट किसी दूसरे फार्मेट में आयोजित करना चाहता है, तो यह उस पर निर्भर है. हमारा उद्देश्य लोगों के जमावड़े को नियंत्रित करना है. इसे हम लगभग एक महीने तक जारी रखेंगे.

दिल्ली सरकार के इस फैसले से बीसीसीआई के आईपीएल के आयोजन को लेकर उहापोह और बढ़ गई है. इसके पहले खाली स्टेडियम में मैच आयोजित करने की बात होती रही है, लेकिन अब मैच पर प्रतिबंध लगने और विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता नहीं होने से बीसीसीआई को आईपीएल 2020 को स्थगित करने के लिए गंभीर रूप से विचार करना पड़ेगा.