दिल्ली में सर्दियों के साथ ही दमघोंटू प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। बीते दिन दिल्ली कई इलाकों में एक्यूआई का स्तर 400 के पार तक पहुंच गया। इसको लेकर कई प्रबंध किए जा रहे हैं लेकिन सभी कोशिशें फेल होती नजर आ रही हैं। इस बीच बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लिया है। अब दिल्ली में नवंबर और दिसंबर में सभी स्कूल-कॉलेजों में सभी प्रकार की खेल गतिविधियां पर रोक लगा दी गई है।
बता दें कि दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में प्रदूषण के खतरनाक स्तर को लेकर चिंता जताई थी। कोर्ट ने प्रदूषण को विशेष रूप से बच्चों के लिए घातक बताया था। कोर्ट ने कहा था कि खराब हवा में खेल गतिविधियां होना बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है। इसके लिए कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को नवंबर-दिसंबर में होने वाले खेल आयोजनों को स्थगित करने पर विचार करने को कहा था।
जानकारी के अनुसार, प्रदूषण के चलते पुरुष श्रेणी के सालाना अंडर-23 वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज को दिल्ली से मुंबई शिफ्ट कर दिया है। हालांकि बताया गया कि बोर्ड ने लिखित में नहीं, बल्कि मौखिक तौर पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक मैचों की मेजबानी के लिए तैयार रहने को कहा है।
गत 11 से 13 नवंबर के बीच दिल्ली में हवा बेहद जहरीली और धुंधली हो गई थी। पराली जलाने की वजह से इसका असर चरम पर था। हालांकि पिछले साल की तुलना में यह कम ही रहा रहा। साल 2024 में पराली से प्रदूषण में 22 फीसदी बढ़ोत्तरी रही। साल 2023 में यही आंकड़ा 38 फीसदी रहा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

