दिल्ली। इन दिनों नेताओं में हिंदू धर्म के प्रति अचानक प्रेम जाग गया है। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य के बुजुर्गों को मुफ्त में रामनगरी घुमाने का वादा किया है।

दरअसल, एक और पालिटिकल स्टंट अपनाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार अब खुद को भगवान श्रीराम का अनन्य भक्त साबित करने में जुटी है। केजरीवाल सरकार के मुताबिक वह भगवान राम से प्रेरणा लेकर दिल्ली में रामराज्य की अवधारणा को लागू करने का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि रामराज्य से प्रेरणा लेते हुए दिल्ली सरकार ने सबको भोजन, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, मकान, महिलाओं व बुजुर्गों का सम्मान जैसे मुद्दों को सरकार के एजेंडे में टाप पर है। मुख्यमंत्री ने यह सब बातें दिल्ली विधानसभा के सत्र में कही।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में ऐलान करते हुए कहा कि, अयोध्या में राम मंदिर बन जाने के बाद हमारी सरकार दिल्ली के सभी बुजुर्गों को एक बार मुफ्त में अयोध्या में बनने वाले भगवान राम के मंदिर का दर्शन कराएगी। माना जा रहा है कि भाजपा के कट्टर हिंदुत्व कार्ड के नतीजों से सभी दलों के नेता सबक लेते हुए हिंदू दर्शन और धर्म को अपने राजनीतिक एजेंडा में शामिल कर रहे हैं।