नई दिल्ली . दिल्ली सरकार की बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना के चार साल पूरे हो चुके हैं. इस दौरान केजरीवाल सरकार ने 71 ट्रेनों के जरिए 70 से ज्यादा बुजुर्ग श्रद्धालुओं को देश के कई प्रमुख तीर्थ स्थानों की मुफ्त यात्रा करवाई है. आखिरकार, 11 महीनों के लंबे इंतजार के बाद कल रात एक बार फिर से तीर्थ यात्रा स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हो गई.

ट्रेन कल रात 8:15 बजे सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना किया . श्रद्धालुओं के जत्थे में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं. ये श्रद्धालु द्वारकाधीश के अलावा द्वारका और गुजरात के दो ज्योतिर्लिंग सोमनाथ और नागेश्वर धाम के दर्शन करके एक जुलाई को दिल्ली लौटेंगे. इस वित्तीय वर्ष में पेश किए गए बजट में दिल्ली सरकार ने तीर्थ यात्रा योजना के जारी रहने की घोषणा करते हुए इसके लिए 50 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया था. जिसके बाद से कल सोमवार को पहली तीर्थ यात्रा ट्रेन चलाई गई है.

जानकारी के अनुसार यह योजना का तीसरा चरण है. इस योजना के तहत पिछली ट्रेन 28 जुलाई, 2022 को जगन्नाथपुरी गई थी, उसके बाद से श्रद्धालु अगली ट्रेन के इंतजार में थे. मार्च में दिल्ली सरकार का बजट पेश होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना जारी रहेगी. दिल्ली के 71 हजार बुजुर्ग अब तक इस मुफ्त तीर्थ यात्रा का लाभ ले चुके हैं.