दिल्ली सरकार ने राजधानी के सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की है। महमाना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन के तहत अब शहर के 2,200 छात्रों को JEE, NEET, CLAT, CA और CUET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार का कहना है कि यह सिर्फ एक कोचिंग योजना नहीं, बल्कि युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें बड़े लक्ष्य तय करने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में उठाया गया कदम है।
इस मिशन पर करीब ₹21 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। कोचिंग सुविधा सिर्फ उन मेधावी छात्रों को मिलेगी जो दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ते हैं। कक्षाएँ स्कूल समय के बाद और वीकेंड पर आयोजित की जाएंगी। छात्रों को क्लासरूम टीचिंग, लाइव ऑनलाइन सेशन, स्टडी मटेरियल और टेस्ट प्रैक्टिस सहित सभी सुविधाएँ पूरी तरह मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी।
AI क्लासेज और आधुनिक शिक्षा का वादा
दिल्ली सरकार का कहना है कि वह शिक्षा को केवल किताबों तक सीमित नहीं रखना चाहती। सरकार का लक्ष्य है कि छात्रों को एआई-आधारित सीखने का अवसर, मानवीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा और हर बच्चे को बराबरी का मंच प्रदान किया जाए।
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि इस मिशन के जरिए छात्रों को सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का अवसर नहीं मिल रहा, बल्कि उन्हें बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का आत्मविश्वास भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार लगातार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और बच्चों की भावनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करने पर काम कर रही है। सूद का कहना है कि दिल्ली के स्कूलों को भविष्य की जरूरतों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है।
बालिकाओं के लिए खास आरक्षण
लड़कियों की भागीदारी बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार ने इस योजना में विशेष आरक्षण का प्रावधान किया है। JEE, NEET, CLAT और CA फाउंडेशन कोर्स की कुल सीटों में से 50 सीटें सिर्फ बालिकाओं के लिए आरक्षित होंगी। वहीं, CUET-UG की 1,000 सीटों में से 150 सीटें भी लड़कियों के लिए निर्धारित की गई हैं।
बड़े संस्थान कराएंगे तैयारी
इस मिशन की तैयारी दिल्ली के नामी कोचिंग संस्थानों के सहयोग से की जा रही है। इनमें आकाश इंस्टीट्यूट, नारायण अकादमी, केडी कैंपस और रविंद्र इंस्टीट्यूट शामिल हैं। ये संस्थान छात्रों को पाठ्यक्रम की कोचिंग देने के साथ मॉक टेस्ट और तैयारी सामग्री भी उपलब्ध कराएँगे।
CET-2025: 62,000 छात्रों ने दिखाई बड़ी उम्मीद
शिक्षा मंत्री के अनुसार, 30 अक्टूबर 2025 को आयोजित CET-2025 में करीब 62,000 छात्रों ने हिस्सा लिया, जो दिल्ली के युवाओं की बढ़ती महत्वाकांक्षा को दर्शाता है। चयनित छात्रों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 26 नवंबर 2025 से कक्षाएँ शुरू कर दी गई हैं।
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने दिल्ली के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे अपने कैंपस में भावनात्मक और मानसिक सहायता तंत्र को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा खुद को अकेला या अनदेखा महसूस नहीं करना चाहिए और छात्रों में शुरुआती तनाव की पहचान समय रहते होनी चाहिए। सूद ने शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी संवेदनशीलता का प्रशिक्षण देने और स्कूलों में बिना झिझक बातचीत और आपसी सहयोग की संस्कृति विकसित करने पर भी जोर दिया। सरकार का कहना है कि शिक्षा केवल अंक लाने का साधन नहीं है, बल्कि बच्चों की मानसिक सेहत, गरिमा और मानवीय मूल्यों को सुरक्षित रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

