एक सप्ताह से भी ज्यादा समय से इंडिगो में जारी व्यवधान के बीच ये मामला अब अदालत तक पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले को बेहद गंभीर करार दिया है। शीर्ष कोर्ट ने कहा कि वह इस स्थिति से अवगत है, हालांकि सुप्रीम अदालत ने इस पर सुनवाई से इनकार कर दिया। वहीं, यात्रियों की परेशानियों को दिल्ली उच्च न्यायालय ने सहानुभूतिपूर्वक सुना और 10 दिसंबर को इस मसले से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जताई है। इस बीच, इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स, सीओओ इसिड्रे पोरक्वेरस ने डीजीसीए के कारण बताओ नोटिस का जवाब दाखिल कर दिया है।वहीं, सूत्रों ने यह भी बताया कि डीजीसीए की समिति बुधवार को इंडिगो के सीईओ व सीओओ को तलब कर सकती है।

दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बढ़ी

विमान सेवाओं के प्रभावित होने से यात्रियों की परेशानियाँ बढ़ गई हैं, ऐसे में रेलवे उनके लिए राहत का बड़ा माध्यम बनकर सामने आया है। रविवार को विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई। स्थिति को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाई हैं और कई नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे भी जोड़े हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दूर-दराज के शहरों के यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती की गई है। जहाँ हवाई यात्रा में लगातार विलंब और रद्दीकरण हो रहे हैं, वहाँ यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की मदद के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है, जो उन्हें प्लेटफॉर्म से लेकर उनके कोच तक पहुँचाने में सहायता कर रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m