नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के ग्रेटर कैलाश इलाके में हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस ने रिटायर्ड IAS और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. उस घटना के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सामने आ गया है. यहां कार सवार पूर्व IAS और उसके बेटे ने एक युवक को टक्कर मार दी, फिर रुककर उसकी मदद करने के बजाए उसे दूर तक घसीटते हुए चले गए. इस दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था.

 

गंभीर रूप से घायल युवक अस्पताल में भर्ती

घायल युवक आनंद विजय मंडेलिया को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस युवक को दोनों आरोपियों ने बोनट पर करीब 400 मीटर तक घसीटा. घटना 8 फरवरी को शाम में घटी. ग्रेटर कैलाश बी-92 के पास हादसा हुआ. लोगों ने एक्सीडेंट की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस खबर मिलते ही मौके पर पहुंची और घायल युवक को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया.

नौकरानियों को पीटने वाले IPS अफसर के खिलाफ जीरो FIR दर्ज

 

दोनों आरोपी गिरफ्तार

रिटायर्ड IAS पी सुंदरम और उसके बेटे एवं लॉ स्टूडेंट राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित Le Meridian Hotel के बाहर से गिरफ्तार किया. दोनों पर हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मामला दर्ज हुआ है. फिलहाल इन्हें जमानत मिल गई है.