नई दिल्ली . पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे का असर दिखाई दे रहा है. शीतलहर का असर उड़ानों और ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कई दिनों तक कमोबेश ऐसा ही मौसम बने रहने का पूर्वानुमान है. 150 से ज्यादा उड़ानें और ट्रेनें भीषण शीतलहर के कारण प्रभावित हुई हैं. इसे लेकर येलो अलर्ट मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है, जबकि सोमवार से हल्का या मध्यम श्रेणी का कोहरा कुछ दिनों तक रहने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानि रविवार की सुबह राजधानी में मध्यम से घना कोहरा बना रहेगा. दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19 एवं 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सोमवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा. मंगलवार से अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री की वृद्धि होगी एवं न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी. दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाके में भी अमूमन यही हाल रहने की संभावना है.

उत्तर-पश्चिम दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते दिल्ली में ठंडक बढ़ने लगी है. शनिवार को कोहरे में मामूली सुधार देखने को मिला. सुबह के समय सफदरजंग में दृश्यता 600 मीटर, जबकि पालम में 500 मीटर दर्ज की गई.

तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेन प्रभावित कोहरे के चलते तीन दर्जन से ज्यादा ट्रेन दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों पर दो से लेकर छह घंटे तक की देरी से पहुंचीं. रेलवे अधिकारियों के अनुसार अगले कुछ दिन रेलगाड़ियों के प्रभावित रहने की संभावना है. वहीं कोहरे के चलते 50 से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी. हालांकि किसी विमान को डायवर्ट नहीं किया गया.

विजिबिलिटी बहुत कम

दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार सुबह मध्यम से घना कोहरा देखा गया हालांकि कुछ इलाकों में दृश्यता में सुधार हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में दृश्यता 200 मीटर और रिज पर 500 मीटर रही. घने कोहरे के कारण शनिवार को लगातार चौथे दिन ट्रेन सेवा प्रभावित हुई और दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें देरी से चलीं.

आईएमडी के मुताबिक शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय सामान्य है जबिक न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा. आईएमडी ने कहा कि शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 88 से 87 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.