Rajasthan News: राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात इसी माह मिलने जा रही है। मार्च के अंत तक या अप्रैल के पहले सप्ताह से ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। बता दें रविवार को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में बड़ी घोषणा की है।
बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार सुबह शताब्दी ट्रेन से दिल्ली से जयपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि 24 मार्च को वंदे भारत ट्रेन का रैक जयपुर पहुंचेगा।
इसी के साथ ही 31 मार्च या अप्रैल के पहले सप्ताह में वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि रेल मंत्री सुबह शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से 10:30 बजे जयपुर पहुंचे। इससे पहले सुबह 9:30 बजे बांदीकुई जंक्शन पर स्टेशन का निरीक्षण किया। इसके बाद जयपुर के लिए रवाना हुए।
प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन जयपुर से दिल्ली के बीच संचालित होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन जयपुर से दिल्ली के बीच का सफर 3 से 4 घंटे में तय करेगी। फिलहाल ट्रेन के टाइमिंग को लेकर कोई ऑफिसियल शेड्यूल तैयार नहीं है। इस ट्रेन की औसत स्पीड 110 से 130 किमी प्रति घंटे तक होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक जयपुर से दिल्ली सेक्शन की स्वीकृत अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे ही है। हालांकि वंदे भारत ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की औसत गति से संचालित हो सकती है, लेकिन ट्रैक अपग्रेड नहीं होने से दिल्ली रूट पर फिलहाल अधिक समय लगेगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो वंदे भारत की चेयर कार का किराया 850 से 950 रुपये के बीच तय हो सकता है। वहीं एक्सक्यूटिव क्लास का किराया 1600 से 1700 रुपये के बीच हो सकता है। हालांकि इस ट्रेन के लिए किराया अभी तक तय नहीं हो सका है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना : रायपुर में 100 ई-बसें चलाने की तैयारी, राज्य सरकार ने प्रशासकीय स्वीकृति और निविदा आमंत्रण की दी अनुमति
- प्रदीप उपाध्याय आत्महत्या मामला : प्रेम प्रसंग के चलते क्लर्क ने किया था सुसाइड, पुलिस ने मोबाइल चैट के जरिये किया बड़ा खुलासा, कमिश्नर को सौंपी जांच रिपोर्ट
- नकली प्लाज्मा चढाने से मौत का मामला: मुख्य आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा, 3 आरोपियों को किया बरी
- पुलिसकर्मी ने महिला पर बनाया अवैध संबंध का दबाव, फोन कर बोला- ‘गंदी तस्वीर भेजो न…’ SP ने किया लाइन अटैच
- एजीटीएफ ने किये तीन गुर्गे गिरफ्तार, 18 जिंदा कारतूस और दो .30 कैलिबर पिस्तौल बरामद