Kalkaji Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने शुरू हो गए है। राजधानी की कालकाजी सीट से आतिशी की पारी जारी है। उन्होंने बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा को हरा दिया है। आतिशी ने कालकाजी सीट से दूसरी बार जीत दर्ज की। उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को करीब 4 हजार वोटों से मात दी है।

कालकाजी से इन्होंने आजमाई थी किस्मत

कालकाजी सीट पर इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला। प्रत्याशियों की बात करें तो इस सीट से मुख्यमंत्री आतिशी ने दोबारा चुनाव लड़ा। इस सीट से भाजपा ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को उतारकर मुख्यमंत्री को कड़ी टक्कर दी। वहीं कांग्रेस ने भी राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा को चुनावी मैदान में उतारा था। यह सीट बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के तीखे बयानों के चलते चर्चा में आई थी।

ये भी पढ़ें: Jangpura Election Results 2025: जंगपुरा की जंग में मनीष सिसोदिया को मिली हार, दिल्ली चुनाव में AAP को पहला बड़ा झटका

इन सीटों पर आया रिजल्ट

सीटआम आदमी पार्टीबीजेपीजीत
नई दिल्लीअरविंद केजरीवालप्रवेश वर्माBJP जीती
जंगपुरामनीष सिसोदियातरविंदर सिंह मारवाहBJP जीती
कालकाजीआतिशीरमेश बिधूड़ीAAP जीती
शकूर बस्तीसत्येंद्र जैनकरनैल सिंहBJP जीती
पडपड़गंजअवध ओझारवींद्र सिंह नेगीBJP जीती