Delhi Laxmi Nagar Assault Video: दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से दिनदहाड़े गुंडागर्दी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना 2 जनवरी की बताई जा रही है, जिसका CCTVफुटेज अब सामने आया है। वीडियो में दबंगों की बेरहमी और सड़क पर तमाशबीन बनी भीड़ की संवेदनहीनता साफ दिखाई देती है। आरोप है कि दबंगों ने पहले पीड़ित को उसके घर से जबरन बाहर खींचा और फिर सड़क पर घसीटते हुए उसके बेटे को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा। पूरी घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोग तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने भी पीड़ितों की मदद के लिए आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं की। सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक पहले पीड़ित को जबरन उसके घर से बाहर खींचते हैं और फिर सड़क पर घसीटते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर देते हैं। इसके बाद पीड़ित को निर्वस्त्र कर बीच सड़क पर लगातार पीटा जाता रहा, जबकि आसपास खड़ी भीड़ मूकदर्शक बनी रही। हैरानी की बात यह है कि कुछ देर बाद जब बाइक पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, तब भी आरोपी पूरी तरह बेखौफ नजर आए। वीडियो में वे वहीं खड़े दिखाई देते हैं, मानो उन्हें किसी कार्रवाई का कोई डर ही न हो।

पुलिस के सामने ही युवक की पिटाई

फुटेज में यह भी साफ दिखाई देता है कि मौके पर मौजूद एक पुलिसकर्मी पीड़ित के कपड़े उठाकर उसे पहनाने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक दबंगों की दबंगई थमने का नाम नहीं लेती। हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस की मौजूदगी में भी पीड़ित की पिटाई जारी रहती है, जिससे इलाके की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पीड़ित की पहचान राजेश गर्ग के रूप में हुई है, जिनके घर में जिम संचालित होता है। बताया जा रहा है कि इसी जिम को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था, जो बाद में इस हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इस मामले में पुलिस ने विकास यादव, शुभम यादव, ओमकार यादव और पिंटू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

डीसीपी ईस्ट के अनुसार, लक्ष्मी नगर मारपीट मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, CCTV फुटेज में मारपीट करते हुए कई अन्य लोग भी साफ दिखाई दे रहे हैं, जो फिलहाल फरार हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज घटना ने एक बार फिर राजधानी की कानून-व्यवस्था और पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

युवक की पिटाई पर मां का चौंका देने वाला खुलासा

खबरों के मुताबिक, पीड़िता ने अपने घर के नीचे बने बेसमेंट को कुछ लोगों को जिम चलाने के लिए दिया था, जिसमें मुनाफा आधा-आधा बांटने की शर्त तय हुई थी। आरोप है कि बाद में आरोपियों ने उसी मकान को हड़पने की कोशिश शुरू कर दी। जब पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की। पीड़ित महिला ने इस मामले में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मदद की गुहार लगाई है। वहीं, घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इलाके की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक