नई दिल्ली. शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम उन्हें ईडी हेडक्वाटर लेकर आई है, जहां उनका मेडिकल जांच होगा. जानकारी के मुताबिक, ईडी 22 मार्च को केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी. कोर्ट में पेश होने के पहले भी उनका मेडिकल करवाया जाएगा. आरएमएल हॉस्पिटल की टीम ईडी दफ्तर आकर मेडिकल जांच करेगी.
केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ED हेडक्वार्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई. ऑफिस के आसपास अर्धसैनिक बल की 4 कंपनियां तैनात की गई हैं. दिल्ली पुलिस के 100 से ज्यादा जवान भी मौजूद हैं. इधर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने रहेंगे. जेल से सरकार चलाएंगे.
बता दें कि शाम सात बजे ईडी की टीम सीएम के सरकारी आवास पर पहुंची थी. ईडी ने 2 घंटे से भी ज्यादा लंबी चली पूछताछ में 20 से ज्यादा सवाल पूछे थे. सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल ने कई सवालों के जवाब नहीं दिए. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. केजरीवाल के वकीलों की टीम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. उन्होंने इस मामले में त्वरित सुनवाई की मांग की थी. हालांकि सुनवाई नहीं हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक