Delhi Loksabha Election 2024:  नई दिल्ली. दिल्ली में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 268 लोगों नामांकन किया है. सभी उम्मीदवारों ने चुनाव कार्यालय में अपने चल और अचल संपत्ति का ब्योरा भी दिया है. इसके मुताबिक इस चुनावी रण में भोजपुरी गायक और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी सबसे अमीर हैं, वहीं चुनाव में उनके प्रतिद्वंद्वी कन्हैया कुमार के पास सबसे कम प्रॉपर्टी है.

 अमीर प्रत्याशियों में दूसरा स्थान साउथ दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह विधूड़ी का है. नई दिल्ली से बीएसपी प्रत्याशी भी काफी अमीर हैं. अगर इनकी पत्नी की चल-अचल संपत्ति भी इनकी आय में शामिल कर दिया जाए, तो दिल्ली का कोई भी प्रत्याशी से इनका मुकाबला नहीं है. इनकी पत्नी के पास ही चल-अचल संपत्ति कुल 64.77 करोड़ रुपये की है.

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी की चल-अचल संपत्ति कुल 28,02,79,037 रुपये है. इसमें उनकी चल संपत्ति 10,50,79,037 और अचल संपत्ति 17,52,00,000 रुपये है. सातों सीटों से प्रमुख राजनीतिक दलों में सबसे कम प्रॉपर्टी

अच्छी खबर अब दिल्ली के जीबी पंत में होंगे लिवर और हार्ट ट्रांसप्लांटhttps://lalluram.com/good-news-now-liver-and-heart-transplant-will-be-done-in-delhis-gb-pant/

कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के पास है. वह मनोज तिवारी के प्रतिद्वंद्वी के रूप में चुनाव मैदान में डटे हैं. इनकी कुल चल-अचल संपत्ति 10,72,966 रुपये है. इसमें चल संपत्ति 8,07,966 रुपये और अचल संपत्ति 2,65,000 रुपये की है. साउथ दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह विधूड़ी की कुल चल-अचल संपत्ति

करीब 21.08 करोड़ रुपये है. चुनाव कार्यालय को दिए अपने आय के ब्योरे में उन्होंने बताया है कि उनकी वार्षिक आय 14.93 लाख रुपये है. तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवारों में वेस्ट दिल्ली से आप के प्रत्याशी महाबल मिश्रा हैं. महाबल मिश्रा की कुल चल- अचल संपत्ति 19,93,14,756 रुपये की है. चल संपत्ति 4 करोड़ रुपये से अधिक और अचल संपत्ति करीब 15.7 करोड़ रुपये है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाली और पेशे से वकील नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज की संपत्ति भी कम नहीं है. उनकी चल-अचल संपत्ति 19 करोड़ रुपये है. वह पहली वार चुनाव लड़ रही हैं.