Delhi Loksabha Election 2024: नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रचार स्टार में तेजी आने लगी है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री राजधानी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. अब इसी सप्ताह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा भी प्रस्तावित है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में दो जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा नेताओं का कहना है कि 18 मई और 22 मई या 23 मई को प्रधानमंत्री की जनसभा आयोजित की जाएगी. पश्चिमी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट को ध्यान में रखकर द्वारका में जनसभा करने की योजना है. यमुना पार के मतदाताओं को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री उत्तरी- पूर्वी दिल्ली सीट पर अपनी दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दक्षिणी दिल्ली में जनसभा या रोड शो करेंगे.