Delhi Loksabha Election 2024: नई दिल्ली . लोकसभा चुनाव में दिल्ली का मतदान फीसदी बढ़ाने के लिए नगर निगम की तरफ से प्रतिष्ठानों के साथ साझेदारी की जा रही है. इस संबंध में दक्षिणी दिल्ली और द्वारका में कई बड़े मॉल के साथ और होटलों के साथ भी निगम ने साझेदारी की है.

25 मई को मतदान करने वाले लोगों को इन मॉल में खाना खाने पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके अलावा द्वारका के एक बड़े होटल ने लंच बुफे पर 50 फीसदी और डिनर बुफे पर 30 फीसद तक की छूट देने की घोषणा की है. साथ ही कई बाजार व व्यापार संघों के साथ भी निगम ने संपर्क किया है. इसके अलावा निगम के पश्चिम, केशवपुरम, नजफगढ़, सिटी सदर पहाड़गंज, करोल बाग जोन में विभिन्न भोजनालय और होटल में भी लोगों को यह छूट मिलेगी. निगम के अधिकारी ने बताया कि चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल ने उंगली में स्याही का निशान दिखाने पर 10 फीसदी की छूट देने की पेशकश की है.