दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में शॉर्ट ड्रेस (Bikini) पहनकर फेमस होने वाली वायरल लड़की का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. सामने आए वीडियो में आप लड़की को गुस्सा होते हुए देख सकते हैं. लोग उसके कपड़ों पर अजीबोगरीब कमेंट कर रहे थे, जिसके कारण अब उस लड़की ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. इस Bikini Girl ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई सारे वीडियो शेयर किया है.
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) वाली इस Bikini Girl का नाम रिदम चनाना (Ridham Chanana) है और वह 19 साल की है. रिदम ने अपने रील में मजेदार तरीके से दो रूप दिखलाया, एक रूप में वह गुस्सा दिखा रही है, जबकि दूसरे रूप में सीधा-साधा बनने की कोशिश करती दिखी हैं. दिन-ब-दिन रिदम चनाना (Ridham) के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं. Read More – इस तनावपूर्ण जीवन आप भी नहीं ले पाते हैं सुख की नींद, तो वास्तु अनुरूप करें ये उपाय …
रिदम चनाना का एक और वीडियो आया सामने
Bikini Girl रिदम चनाना (Ridham Chanana) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नया वीडियो सामने आते ही, लोग उसके कपड़ों को लेकर कुछ न कुछ जरूर कहते हैं. इसी मुद्दे को लेकर रिदम ने एक वीडियो बनाया है. उसने वीडियो पोस्ट करके उन लोगों को जवाब दिया है. वीडियो में रिदम चनाना (Ridham Chanana) को यह बोलते हुए सुना जा सकता है कि “आप कौन होते हैं मेरे कपड़ों पर कमेंट करने वाले. कौन हो आप? शक्ल देखी है अपनी. मैं जो कुछ भी हूं, मैं 1000 गुना तुमसे बेहतर हूं.” इसके बाद रिदम मुंह बिचकाती है और फिर क्लिप का एक हिस्सा खत्म हो जाता है. क्लिप के दूसरे हिस्से में रिदम बेहद ही प्यार से मुस्कुराती है और क्लिप के ऊपर लिखा- ‘असल में मैं क्या जवाब देती हूं.’ Read More – नाखूनों को आकर्षक बनाता है Nail Art, घर पर भी कर सकते है पार्लर जैसा नेलआर्ट, बस अपनी किट में शामिल करें ये Tools …
वीडियो देखने के बाद लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
Bikini Girl रिदम चनाना (Ridham Chanana) का ये वीडियो पिछले महीने का है और रिदम का मेट्रो वीडियो वायरल होने से पहले इसे अकाउंट पर अपलोड किया गया था. लोग इस वीडियो को देखने के बाद अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो देखने के बाद एक लड़की ने कमेंट किया, “अपनी शक्ल क्यों नहीं देखती पहले. 200 किलो का मेकअप और नंगापन करने आ जाती हो. शरम नहीं है बिल्कुल तुम्हे.” एक अन्य ने लिखा, “भगवान भी सोचते होंगे, मेने ऐसे लोगो को क्यों धरती पर उतारा.”
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक