नई दिल्ली। इन दिनों ऑर्गेनिक फलों, सब्जियों और अनाज के प्रति लोगों के बीच जागरूकता बढ़ी है. अच्छी सेहत के लिए लोग ऑर्गेनिक फल व सब्जियों को खरीदना पसंद भी करते हैं. हालांकि सामान्य फल-सब्जियों के मुकाबले ऑर्गेनिक फलों और सब्जियों की अधिक कीमत चुकानी पड़ती है. यही कारण है कि ऑर्गेनिक फल-सब्जियां अभी भी बड़े स्तर पर लोगों की पहुंच से बाहर हैं. अब खुद सरकार ने भी इस तथ्य को स्वीकार किया है. मंगलवार को दिल्ली सरकार ने स्वीकार किया कि ऑर्गेनिक फल एवं सब्जियों की कीमत अधिक होने के कारण यह लोगों की पहुंच से बाहर है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने MCD के 6 अधिकारियों को किया निलंबित
दिल्ली को हरित क्षेत्र में बदलने के लिए कई तरह के अभियान चला रही सरकार
मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि मंहगाई के कारण लोग अभी ऑर्गेनिक फल-सब्जियां नहीं खरीद पा रहे हैं. इसका उपाय सुझाते हुए दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा कि अगर हर दिल्लीवासी अपने घर के आसपास पेड़-पौधे लगाते रहेंगे, तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा के साथ-साथ ऑर्गेनिक फल भी मिलेंगे. दरअसल केजरीवाल सरकार दिल्ली को हरित क्षेत्र में बदलने के लिए कई तरह के अभियान चला रही है. इन्हीं अभियानों के तहत राज्य सरकार दिल्लीवासियों से अपने घरों के आसपास पौधे लगाने की अपील कर रही है. दिल्ली में हरित क्षेत्र को बढ़ावा दिए जाने के लिए किए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि दिल्ली के वन क्षेत्र में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने बताया कि सरकार के प्रयासों से अभी वन क्षेत्र बढ़कर 23 फीसदी से ज्यादा हो गया है.
अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों से अपील
समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि सरकार हरित दिल्ली बनाने और प्रदूषण को कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाकर इलेक्ट्रिक वाहन चला रही है. इसके साथ ही वन महोत्सव मना रही है, जिससे दिल्ली को हरित दिल्ली में बदला जा सके. दूसरी तरफ समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को विधानसभा क्षेत्र के कैप्टन जावेद अली मार्ग सुंदर नगरी में सड़क पर अतिक्रमण को लेकर लागातार शिकायत मिल रही थी. लोगों की शिकायत थी कि सड़क पर अतिक्रमण के कारण आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. जिसके बाद मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने ताहीरपुर पहुंच कर सड़क से अतिक्रमण हटाने को लेकर लोगों से अपील की. साथ ही उन्होंने ताहीरपुर निवासियों को घरों के आसपास साफ-सफाई रखने और पेड़-पौधे लगाने का भी अनुरोध किया.
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक