नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Vinay Kumar Saxene) ने मंगलवार को नगर निगम (एमसीडी) के 6 अधिकारियों को भ्रष्टाचार और पदों के दुरुपयोग के आरोप में निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया. एक सूत्र ने कहा कि एमसीडी आयुक्त ने एलजी के निर्देश पर छह अधिकारियों को घोर लापरवाही, आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने और अवैध रूप से रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया है.

सब-रजिस्ट्रार के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी

सूत्र ने कहा कि एलजी वीके सक्सेना ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को करोल बाग में अनधिकृत निर्माण को नियमित करने के लिए एक सब-रजिस्ट्रार के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी भी दे दी है.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना

ये भी पढ़ें: मुफ्त में सीखिए इंग्लिश बोलना, अब 16 साल से लेकर 35 वर्ष तक का हर युवा बोलेगा फर्राटेदार अंग्रेजी, राज्य सरकार शुरू कर रही निःशुल्क स्पोकन इंग्लिश कोर्स

इन आरोपों में अधिकारी हुए निलंबित

अधीक्षक अभियंता एएस यादव, प्रशासनिक अधिकारी मनीष कुमार, उप लेखा नियंत्रक अंजू भूटानी, दक्षिण क्षेत्र निरीक्षक विजय कुमार, कनिष्ठ अभियंता (नरेला) सांख्य मिश्रा और सहायक अभियंता (नरेला) श्रीनिवास को निलंबित किया गया है. सूत्र के अनुसार, एएस यादव को बलासवा में सैनिटरी लैंडफिल साइट में वित्तीय अनियमितताओं के लिए निलंबित किया गया है, जबकि मनीष कुमार और विजय कुमार को दक्षिण क्षेत्र में संपत्तियों के म्यूटेशन में कागजात के प्रसंस्करण में देरी के लिए निलंबित किया गया है. उसी तरह उप लेखा नियंत्रक अंजू भूटानी को पेंशन मामलों से संबंधित गड़बड़ियों के लिए निलंबित किया गया है, जबकि श्रीनिवास और मिश्रा को अनधिकृत गोदाम के निर्माण को रोकने में विफल रहने पर निलंबित किया गया है.

ये भी पढ़ें: Traffic Alert: सोनिया गांधी से आज ED फिर करेगी पूछताछ, कांग्रेसी करेंगे विरोध-प्रदर्शन, कांवड़ियों की भी होगी वापसी, इन जगहों पर जानें से बचें