नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में आज मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से फिर पूछताछ करेगा. सोनिया के पेश होने से पहले दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के पूरे लुटियंस जोन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सोनिया गांधी सुबह 11 बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित प्रवर्तन भवन यानी ED कार्यालय पहुंचेंगी. जांच एजेंसी के मुख्यालय और उसके आसपास अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है, साथ ही अतिरिक्त पुलिस दल भी तैनात किए गए हैं. पुलिस हर वाहन की चेकिंग भी कर रही है और एपीजे अब्दुल कलाम रोड की ओर जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है.

सोनिया गांधी और राहुल गांधी

इन रास्तों पर ट्रैफिक का रहेगा दबाव

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि विशेष इंतजामों के चलते दोपहर 2 बजे तक गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन पर भारी ट्रैफिक आवाजाही रहेगी. बता दें कि इससे पहले ईडी ने 21 जुलाई को भी सोनिया गांधी से घंटों पूछताछ की थी. शुरुआत में उन्हें 25 जुलाई को फिर से पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन उनके अनुरोध पर इसे बदलकर 26 जुलाई कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: 100 करोड़ रुपये में राज्यसभा सीट का झांसा देने के आरोप में 4 गिरफ्तार, अदालत ने दी जमानत

कांग्रेस के संभावित प्रदर्शन को देखते हुए लग सकता है लंबा जाम

मंगलवार को अपर निदेशक मोनिका शर्मा के नेतृत्व वाली टीम कांग्रेस अध्यक्ष से पूछताछ करेगी. 21 जुलाई को उनके साथ बेटे राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा भी थे. सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी से वही सवाल पूछे गए, जो राहुल गांधी से 5 दिनों की पूछताछ के दौरान पूछे गए थे. इधर सोनिया गांधी की पेशी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय में एकत्र होंगे. वे वहां पर विरोध-प्रदर्शन कर सकते हैं. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ हो रही केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ AICC की बैठक में फैसला लिया गया था कि राजघाट के सामने धरना-प्रदर्शन करेंगे. लेकिन दिल्ली पुलिस ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया. अब कांग्रेस के संभावित प्रदर्शन के कारण मध्य दिल्ली में यातायात के प्रभावित रहने की आशंका है.

ये भी पढ़ें: छापेमारी के दौरान बार मालिक समेत 10 कर्मचारियों ने पुलिस पर किया हमला, कई जवान घायल

कांवड़ियों की वापसी के कारण लगेगा लंबा जाम

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को ही गाइडलाइंस जारी कर दी थी. आज मध्य, पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली के बॉर्डर पर लंबा जाम लगने का अनुमान है. दिल्ली-एनसीआर के कांवड़िये बड़ी संख्या में हरिद्वार से वापस अपने घरों की ओर लौटेंगे. इसलिए जाम को रोकने के लिए समुचित इंतजाम किए गए हैं. अधिकारियों के अनुसार, यातायात को सुचारू रखने के लिए अच्छी खासी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है तथा कांवड़ियों वाले मार्गों पर 56 क्रेन और मोटरसाइकिल भी रहेंगी.

ये भी पढ़ें: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: नौकरी का झांसा देकर विदेशी लड़कियों को भारत लाकर देह व्यापार कराने वाले आरोपी गिरफ्तार, 13 विदेशी नागरिकों समेत 15 धरे गए

इन रास्तों पर लगेगा जाम, यहां आने से बचें

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शिव भक्तों के अप्सरा बॉर्डर, शाहदरा फ्लाईओवर, सीलमपुर, आईएसबीटी फ्लाईओवर, बोलेवार्ड रोड, रानी झांसी रोड, फैज रोड, ऊपरी रिज रोड, धौलाकुंआ, राष्ट्रीय राजमार्ग आठ से लौटने तथा राजोकरी बोर्डर से हरियाणा जाने की संभावना है. वजीराबाद रोड, वजीराबाद ब्रिज, बाहरी रिंग रोड, मुकरबा चौक, राष्ट्रीय राजमार्ग एक से भी श्रद्धालुओं के आने और सिंघु बॉर्डर, मधुबन चौक, पीरागढ़ी व टिकरी बॉर्डर से हरियाणा जाने की संभावना है. वे महाराजपुर बॉर्डर, रोड नंबर 56, गाजीपुर बॉर्डर, रिंग रोड, मथुरा रोड, बदरपुर बॉर्डर भी ले सकते हैं. कांवड़ यात्रा 14 जुलाई को प्रारंभ हुई थी, जिसका समापन 26 जुलाई को होगा.