Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (26 जनवरी 2026) की खबरों में एमसीडी के सभी जोन में 2-2 MCD श्री स्कूल, दिल्ली के प्रदूषण पर राहुल गांधी ने जनता से की अपील, आवारा कुत्ता काटे तो डॉग फीडर्स को देना होगा मुआवजा, दिल्ली AIIMS में हार्ट सर्जरी नहीं करा रहे लोग, अदालती दस्तावेजों में भी ना बताएं दुष्कर्म पीड़िता की पहचान प्रमुख रहा।

1 एमसीडी के सभी जोन में 2-2 MCD श्री स्कूल

दिल्ली नगर निगम (MCD) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में संचालित अपने स्कूलों को पहले से बेहतर बनाने का निर्णय लिया है। नगर निगम का फोकस अब शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और स्कूल सिस्टम को नए सिरे से मजबूत करने पर है। इसी दिशा में एमसीडी ने ‘एमसीडी श्री स्कूल’ शुरू करने का ऐलान किया है। ये स्कूल केंद्र सरकार की पीएम श्री स्कूल योजना और दिल्ली सरकार की सीएम श्री स्कूल पहल की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे। इन स्कूलों में आधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतर शैक्षणिक माहौल उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाएगा।

पढ़े पूरी खबर…..

2 दिल्ली के प्रदूषण पर राहुल गांधी ने जनता से की अपील

केंद्र में विपक्षी नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने एक बार फिर दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पहले नवंबर 2025 में भी प्रदूषण के मुद्दे पर जवाब मांगा था। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है और लोगों को स्वच्छ वातावरण के लिए सक्रिय होने की अपील की।

पढ़े पूरी खबर…..

3 आवारा कुत्ता काटे तो डॉग फीडर्स को देना होगा मुआवजा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और आवारा कुत्तों के खिलाफ लगातार आंदोलन चलाने वाले विजय गोयल(Vijay Goyal) ने कहा कि अगर किसी को आवारा कुत्ता (stray dog) काटे, तो डॉग फीडर्स (Dog feeders) मुआवजा दें। उन्होंने नोएडा के जेपी विश टाउन की सोसाइटी के सैकड़ों सदस्यों से अपील की कि वे आवारा कुत्तों के खिलाफ अपनी आवाज मुखर करें। विजय गोयल ने यह भी कहा कि यदि कोई सोसाइटी या अपार्टमेंट में आवारा कुत्तों को खाना डालता है, तो बिना डर पुलिस में FIR दर्ज कराई जाए।

पढ़े पूरी खबर…..

4 दिल्ली AIIMS में हार्ट सर्जरी नहीं करा रहे लोग

देश के सबसे बड़े मेडिकल इंस्टीट्यूट एम्स दिल्ली में हार्ट सर्जरी की संख्या में कमी आ रही है। पिछले कुछ महीनों से सर्जरी की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, यह स्थिति तब है जब यहां सर्जरी के लिए सालों की वेटिंग है। जबकि एम्स के कार्डिएक थोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी (CIVs) विभाग को पिछले साल सितंबर में दुनिया के बेस्ट स्पेशलाइज्ड अस्पताल में शामिल किया गया था, दिल्ली ही नहीं पूरे देश से मरीज यहां पर हार्ट की कांप्लेक्स सर्जरी के लिए आते हैं।

पढ़े पूरी खबर…..

5 अदालती दस्तावेजों में भी ना बताएं दुष्कर्म पीड़िता की पहचान

दिल्ली हाईकोर्ट ने यौन उत्पीड़न पीड़ितों की गोपनीयता को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। न्यायमूर्ति स्वर्ण कांता शर्मा की पीठ ने स्पष्ट किया है कि पुलिस की ओर से अदालत में पेश की जाने वाली किसी भी स्टेटस रिपोर्ट या दस्तावेज में दुष्कर्म पीड़िता का नाम, माता-पिता का विवरण या पता नहीं होना चाहिए। यह आदेश एक पॉक्सो मामले में आरोपी की जमानत याचिका खारिज करते हुए दिया गया जहां पुलिस ने गलती से पीड़िता की पहचान उजागर कर दी थी। अदालत ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया है कि वे सभी थाना प्रभारियों को कानून का सख्ती से पालन करने की हिदायत दें।

पढ़े पूरी खबर…..

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

सेल्फी और वीडियो बनाना पड़ा महंगा: अगर आप भी सेल्फी के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए। दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस परेड(Republic Day rehearsal) के लिए शुक्रवार को आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान फोटो खींचने, सेल्फी लेने और वीडियो बनाकर अभ्यास में बाधा डालने वाले कुछ लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। दिल्ली पुलिस(Delhi Police) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि इस मामले से जुड़ा एक वीडियो पुलिस के संज्ञान में आया है, जिसमें कुछ लोग परेड स्थल पर रिहर्सल के दौरान व्यवधान पैदा करते नजर आ रहे हैं। अधिकारी के मुताबिक, इस तरह की हरकतों से न केवल परेड में शामिल कर्मियों, बल्कि मौके पर मौजूद आम लोगों की सुरक्षा को भी गंभीर खतरा हो सकता है। (पढ़े पूरी खबर)

DMRC का सुरक्षा कवच: दिल्ली की व्यस्त और भीड़भाड़ भरी सड़कों पर मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों और पैदल चलने वालों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक, प्रशिक्षित मानवबल और मजबूत बैरिकेडिंग का इस्तेमाल किया है। अधिकारियों का कहना है कि राजधानी में इस तरह का सुरक्षा ढांचा खड़ा करना देश के अन्य शहरों के लिए मिसाल बन गया है। (पढ़े पूरी खबर)

536 होटलों पर 22.46 करोड़ का जुर्माना: दिल्ली सरकार ने राजधानी के पहाड़गंज इलाके में अवैध रूप से भूजल दोहन करने वाले होटलों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। सरकार ने यहां स्थित 536 होटलों पर कुल 22.46 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इस मामले की जानकारी दिल्ली सरकार ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) को दी है। सरकार के मुताबिक, ये सभी होटल बीते 11 वर्षों से बिना अनुमति बोरवेल के जरिए जमीन के नीचे से पानी निकाल रहे थे। नियमों के अनुसार भूजल के दोहन के लिए संबंधित विभाग से अनुमति लेना अनिवार्य है, लेकिन जांच में पाया गया कि इन होटलों ने नियमों की खुलेआम अनदेखी की। (पढ़े पूरी खबर)

Delhi Metro Magenta Line Extension: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) राजधानी में यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए मेजेंटा लाइन (लाइन-8) के अहम विस्तार पर तेजी से काम कर रहा है। इस प्रस्तावित नए कॉरिडोर की लंबाई लगभग 9.913 किलोमीटर होगी और इसे पूरी तरह अंडरग्राउंड बनाया जाएगा। इस सेक्शन में कुल 9 नए स्टेशन विकसित किए जाएंगे, जो दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों को सीधे मेट्रो नेटवर्क से जोड़ेंगे। (पढ़े पूरी खबर)

वेतन का भुगतान कोई विवेकाधीन विषय नहीं: दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली नगर निगम और 163 साल पुरानी हरदयाल म्युनिसिपल हेरिटेज पब्लिक लाइब्रेरी को कर्मचारियों के वर्षों से लंबित वेतन का भुगतान करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कर्मचारियों को नियमित और तय समय पर मासिक वेतन दिया जाना चाहिए, और इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। हाईकोर्ट ने कहा कि कर्मचारियों के वेतन में लगातार देरी उन्हें आर्थिक रूप से प्रभावित कर रही है और यह उनके सामान्य जीवन और काम की गुणवत्ता पर नकारात्मक असर डालता है। एमसीडी और लाइब्रेरी प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि वे सभी लंबित वेतन का भुगतान जल्द से जल्द करें और भविष्य में मासिक वेतन समय पर देने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। (पढ़े पूरी खबर)

PWD की नई फ्लाईओवर योजना: दिल्ली के बिजवासन रेलवे स्टेशन को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी चल रही है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में ट्रैफिक कम करने और यातायात सुगम बनाने के उद्देश्य से एक नया फ्लाईओवर बनाने की योजना बना रहा है। दिल्ली सरकार ने महिपालपुर (NH-48) और बिजवासन रेलवे ओवरब्रिज के बीच फ्लाईओवर निर्माण की संभावनाओं का सर्वे शुरू करने का फैसला किया है। (पढ़े पूरी खबर)

20 लाख रुपए के कीमती सामान से भरा बैग चोरी: दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एक कीमती सामान से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक 18 साल की बीएससी की छात्रा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, बैग में गहनों और अन्य कीमती सामानों से भरा 20 लाख रुपए के मूल्य का सामान था। (पढ़े पूरी खबर)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m