Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (17 सितंबर 2025) की खबरों में AAP का नई दिल्ली विधानसभा सीट में वोट चोरी और फर्जी वोट के आरोप; DUSU Election का आज आएगा परिणाम; दिल्ली एयरपोर्ट से ललित मोदी का भाई समीर गिरफ्तार; आर्म्स एक्ट के तहत दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई दिल्ली पुलिस की PCR वैन ने चाय बेचने वाले को रौंदा प्रमुख रही।

1. AAP का नई दिल्ली विधानसभा सीट में वोट चोरी और फर्जी वोट के आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने आज दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस साल की शुरुआत में हुए चुनावों में वोट चोरी और धांधली के आरोपों को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने कई तथ्यों को उजागर करते हुए चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी के गंभीर मामले उठाए। इसके बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपों की पुष्टि की। दिल्ली AAP के नेता सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि नई दिल्ली जैसी हाई-प्रोफाइल सीट पर 42,000 वोट काटे गए और 10,000 से अधिक फर्जी वोट बनवाने की कोशिश की गई।

2. DUSU Election का आज आएगा परिणाम
दिल्ली विश्वविद्यालय के 30वें DUSU (दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ) चुनाव में 1.55 लाख से ज़्यादा छात्रों ने मतदान किया। आज (19 सितंबर) मतगणना होगी, इसके बाद आज ही नतीजे आने की संभावना है। देखना होगा कि इस साल कौन-सा छात्र संघ चुनावों में बाजी मारता है। 2025 चुनावों में 52 केंद्रों पर 195 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ है. 36 कॉलेजों और विभागों में सुबह का सत्र सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला, जबकि आठ कॉलेजों में शाम का सत्र दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 7:30 वोट डाले गए. दोपहर बाद तक, 43 मतदान केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) मतगणना केंद्र पर पहुंचा दी गईं थीं, जिनमें कुल 1,33,412 मत दर्ज किए गए। अब तक 52,635 मतों के आंकड़े प्राप्त हो चुके है। इस प्रकार मतदान प्रतिशत लगभग 39.45 प्रतिशत रहा है।

3. दिल्ली एयरपोर्ट से ललित मोदी का भाई समीर गिरफ्तार
भारत के भगोड़े कारोबारी ललित मोदी के भाई समीर मोदी को दिल्ली पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. सू्त्रों के मुताबिक, रेप के पुराने मामले में पुलिस ने समीर को गिरफ्तार किया है. जिस समय समीर को पकड़ा गया था, वो एयरपोर्ट पर कही बाहर जाने के लिए पहुंचा था. समीर मोदी को एयरपोर्ट से गिरफ्तार करने के बाद न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने ले जाया गया. पुलिस ने उन्हें बाद में कोर्ट में पेश किया.

4. दिल्ली पुलिस की PCR वैन ने चाय बेचने वाले को रौंदा
राजधानी दिल्ली के थाना मंदिर मार्ग इलाके में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। दिल्ली पुलिस (Delhi Police)की PCR वैन ने एक राहगीर को कुचल दिया। पुलिस के मुताबिक, वैन का ड्राइवर गलती से एक्सीलेटर दबा बैठा, जिससे वैन सड़क किनारे के रैंप पर चढ़ते हुए राहगीर पर चढ़ गई। हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रामकृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास हुआ।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
आर्म्स एक्ट के तहत दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाईः दिल्ली-एनसीआर में संगठित अपराध की कमर तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने 18 सितंबर की रात बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान दिल्ली, सोनीपत, सांपला, झज्जर, रोहतक और बहादुरगढ़ में एक साथ 58 ठिकानों पर दबिश दी गई. कार्रवाई में 820 पुलिसकर्मी शामिल रहे, जिन्हें आउटर नॉर्थ और रोहिणी जिले की टीमों ने अंजाम दिया. पूरी कार्रवाई डीसीपी हरेश्वर स्वामी और डीसीपी राजीव रंजन की निगरानी में हुई, जबकि जॉइंट सीपी विजय सिंह ने ऑपरेशन की कमान संभाली. (पूरी खबर पढ़े)
राष्ट्रगान विवाद पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने दी सफाईः बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे राष्ट्रगान के दौरान अपनी जगह से उठकर कहीं चली जाती दिख रही हैं। इस वीडियो के आधार पर कांग्रेस नेताओं ने उन पर राष्ट्रगान के अपमान का आरोप लगाया था। आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बांसुरी स्वराज ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो फैलाया जा रहा है वह अधूरा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो की सच्चाई कुछ और है और इसे संदर्भ से अलग दिखाया जा रहा है। (पूरी खबर पढ़े)
यूट्यूबर अक्षय वशिष्ठ दिल्ली से गिरफ्तारः यूट्यूबर अक्षय वशिष्ठ को गोवा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। गोवा पुलिस ने गलत जानकारी फैलाने वाले यूट्यूबर को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम भेजी थी। अक्षय ने अपने फेसबुक चैनल पर ‘गोवा का हॉन्टेड एयरपोर्ट’ हेडिंग से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें मोपा हवाई अड्डे के बारे में गलत जानकारी दी गई थी। पुलिस ने बताया कि फेसबुक चैनल ‘रियल टॉक क्लिप्स’ के एडमिन अक्षय वशिष्ठ ने मोपा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बारे में गलत जानकारी देते हुए एक वीडियो अपलोड किया था। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक