Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (27 अक्टूबर 2025) की खबरों में दिल्ली में सांसों पर संकट बरकरार; छठ महापर्व पर खुले शराब ठेके; डीयू छात्रा पर एसिड अटैक का मामला संदिग्ध; गर्लफ्रेंड ने एक्स बायफ्रेंड संग मिलकर लिव-इन पार्टनर को मार डाला प्रमुख रही।

1. दिल्ली में सांसों पर संकट बरकरार
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है और हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। सोमवार सुबह भी शहर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।आनंद विहार में AQI 431 और बवाना में 401 दर्ज किया गया, जो “गंभीर (Severe)” श्रेणी में आता है। इसके अलावा, 23 इलाके रेड जोन में हैं, जहां AQI 300 से 400 के बीच बना हुआ है। इनमें से अधिकांश क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से वायु गुणवत्ता लगातार 350 के पार बनी हुई है।

2. छठ महापर्व पर खुले शराब ठेके
आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने छठ महापर्व के मौके पर केंद्र और दिल्ली की भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकारें “नकली सनातनी” हैं, जो पूर्वांचली समुदाय की आस्था का अपमान कर रही हैं। आप नेता ने कहा, “छठ महापर्व पर भाजपा सरकार ने सारे शराब के ठेके खोल दिए हैं। यह पूर्वांचलियों की आस्था और असली सनातन धर्म का अपमान है।”

3. डीयू छात्रा पर एसिड अटैक का मामला संदिग्ध
दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर हुए कथित एसिड अटैक के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। दिल्ली पुलिस(Delhi Police) के सूत्रों के अनुसार, यह मामला अब संदेहास्पद लग रहा है, क्योंकि अब तक की जांच में एसिड फेंके जाने के ठोस सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़िता कॉलेज के गेट से करीब 200 मीटर पहले ई-रिक्शा से उतरी थी, और उसी जगह पर उस पर एसिड फेंके जाने की बात कही जा रही है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि छात्रा कॉलेज गेट तक जाने के बजाय बीच रास्ते में ही क्यों उतरी।

4. गर्लफ्रेंड ने एक्स बायफ्रेंड संग मिलकर लिव-इन पार्टनर को मार डाला
दिल्ली के गांधी विहार इलाके में UPSC की तैयारी कर रहे 32 वर्षीय रामकेश मीणा की हत्या का मामला सुलझ गया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में उसकी लिव-इन पार्टनर गर्लफ्रेंड और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार किया है। उत्तर दिल्ली के डीसीपी राजा बंटिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमृता चौहान (21), एक्स बायफ्रेंड सुमित कश्यप (27) और संदीप कुमार (29) के रूप में हुई है। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रहने वाले हैं। जांच में पता चला है कि अमृता चौहान फोरेंसिक साइंस की छात्रा है और उसने एक्स बायफ्रेंड संग मिलकर हत्या को हादसा दिखाने के लिए कई क्राइम सीरीज़ देखीं थीं, जिससे उसे वारदात को अंजाम देने का आइडिया मिला।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
दिल्ली दंगे UAPA केस: सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद, शरजील इमाम की जमानत सुनवाई 31 अक्टूबर तक टालीः दिल्ली दंगों की साजिश रचने के आरोप में जेल में बंद उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिकाओं पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई सुनवाई जस्टिस अरविंद कुमार और एन.वी. अंजारिया की बेंच के सामने हुई। उमर खालिद की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दलीलें पेश कीं। (पूरी खबर पढ़े)
इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर महिला डॉक्टर से दुष्कर्मः राजधानी दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने खुद को भारतीय सेना का लेफ्टिनेंट बताया था और पीड़िता से इंस्टाग्राम के ज़रिए दोस्ती की थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने महिला डॉक्टर के घर पहुंचकर खाने में नशीला पदार्थ मिलाया और उसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर सफदरजंग एंक्लेव थाने में मामला दर्ज किया गया है। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

