दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (9 सितंबर 2025) आतिशी ने बाढ़ राहत शिविर को लेकर दिल्ली सरकार पर साधा निशाना, ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट से मांगी व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा, दिल्ली सचिवालय और मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने का आया मेल, उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के बीच संजय सिंह का चौंकाने वाला दावा प्रमुख खबरें रहीं।
1 आतिशी ने बाढ़ राहत शिविर को लेकर दिल्ली सरकार पर साधा निशाना
दिल्ली में हाल ही में आई बाढ़ ने कई लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी है। यमुना के उफान के कारण किनारे बसे लोगों को अपने घर छोड़कर तंबू में रहना पड़ा। बाढ़ के बाद लौटे तो लोगों ने देखा कि बच्चों की किताबें, स्कूल के सामान और जरूरी दस्तावेज कीचड़ और गाद में तबाह हो गए हैं। इस संकट के मद्देनजर, आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली सरकार से 4 अहम मांगें की हैं. बाढ़ प्रभावितों के लिए बेहतर राहत शिविरों की व्यवस्था। खराब हुए घरों और सामग्री की मुआवजा योजना। स्वास्थ्य और स्वच्छता की पर्याप्त व्यवस्था ताकि बाढ़ के बाद बीमारियों से बचाव हो। जल निकासी और बाढ़ नियंत्रण के लिए दीर्घकालिक उपाय।

2. ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट से मांगी व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा
हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai Bachchan ) जो लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं और अपनी बेटी की परवरिश पर ध्यान दे रही हैं, मंगलवार को दिल्ली उच्च न्यायालय(Delhi High Court) पहुंचीं। उन्होंने कोर्ट से अपने पर्सनालिटी राइट्स की रक्षा करने और कुछ लोगों द्वारा उनके नाम, तस्वीर और एआई-जनरेटेड अश्लील कंटेंट के अनधिकृत इस्तेमाल को रोकने की अपील की।

3 दिल्ली सचिवालय और मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने का आया मेल
दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC) और मुख्यमंत्री सचिवालय (CM Secretariat) को मंगलवार सुबह बम धमकी वाला ईमेल मिला। ईमेल में कहा गया कि MAMC में दोपहर 2:45 बजे और CM सचिवालय में 3:30 बजे विस्फोट होगा। इस धमकी के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा और दोनों जगहों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

4 उपराष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग के बीच संजय सिंह का चौंकाने वाला दावा
भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार, 9 सितंबर की सुबह से वोटिंग शुरू हो चुकी है। इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने समर्थन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह(Sanjay Singh) ने कहा “राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने यह फैसला लिया है कि हम विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देंगे। लोकसभा और राज्यसभा के सभी आप सांसद इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को वोट करेंगे।”

5. जब शिक्षित महिला सब जानकर संबंध बनाए तो रेप नहीं कहा जा सकता
दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने बलात्कार के एक मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने आरोपी व्यक्ति को बरी करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता महिला को गुमराह किया गया या कानूनी रूप से शोषित नहीं कहा जा सकता। महिला ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया। लेकिन अदालत ने माना कि जब एक शिक्षित और स्वतंत्र महिला अपने पार्टनर की वैवाहिक स्थिति के बारे में जानने के बावजूद भी उससे संबंध बनाए रखती है, तो यह मामला बलात्कार की श्रेणी में नहीं आता।
कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली के विकास कार्यों पर CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान
दिल्ली के उत्तर-पूर्वी लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद मनोज तिवारी मौजूद रहे, जबकि इसकी अध्यक्षता रेखा गुप्ता ने की। बैठक में क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। खासतौर पर सीवर, जल आपूर्ति और स्वच्छता से जुड़े मुद्दों पर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। अधिकारियों से कहा गया कि इन बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मानहानि केस में मेधा पाटकर को झटका
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)ने दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) के उस फैसले में दखल देने से इनकार कर दिया है, जिसमें मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश को बरकरार रखा गया था। मजिस्ट्रेट अदालत ने मेधा पाटकर(Megha Patkar) की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने एलजी मानहानि मामले में एक अन्य गवाह से जिरह की अनुमति मांगी थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने भी साफ कर दिया था कि मामले में किसी नए गवाह को अनुमति नहीं दी जा सकती। हाईकोर्ट ने मजिस्ट्रेट अदालत (जेएमएफसी) के आदेश को सही ठहराते हुए कहा था कि इस तरह की मांग केवल दशकों पुराने मुकदमे को लंबा खींचने का प्रयास है।

बारापुला फेज-3 कॉरिडोर से दिल्ली को मिलेगा बड़ा तोहफ़ा
राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने वाली बड़ी परियोजना को आखिरकार मंजूरी मिल गई है। मयूर विहार से सराय काले खां के बीच बन रहे बारापुला फेज-3 एलिवेटेड कॉरिडोर के अंतिम चरण में आ रही बाधा दूर हो गई है। सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) द्वारा गठित केंद्रीय सशक्त समिति (CEC) ने कॉरिडोर के रास्ते में आने वाले पेड़ों की कटाई की अनुमति दे दी है। करीब 10 साल से अटका यह प्रोजेक्ट अब अगले एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। इसके चालू होने के बाद मयूर विहार से एम्स और आईएनए तक का सफर सिग्नल फ्री हो जाएगा। साथ ही NH-24 और सराय काले खां जैसे व्यस्त मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव भी काफी हद तक कम होगा।

दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में बड़ा हादसा, 4 मंजिला मकान ढहा
दिल्ली के उत्तरी जिले के सब्जी मंडी थाना क्षेत्र की पंजाबी बस्ती में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक चार मंजिला पुरानी इमारत अचानक ढह गई। राहत की बात यह रही कि घटना के समय इमारत खाली थी, लेकिन इसके गिरने से पास की इमारतों और वाहनों को नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद तुरंत दमकल विभाग और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। बगल वाली इमारत में फंसे 14 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया, जिनमें कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

‘एक जोन-एक ऑपरेटर’ मॉडल से यमुना को मिलेगा नया जीवन
गंदगी और सीवर सिस्टम की समस्याओं से जूझ रही दिल्ली अब सुदृढ़ और आधुनिक सीवर नेटवर्क की दिशा में कदम बढ़ा रही है। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने सीवर मास्टरप्लान 2043(Sewer Master Plan 2043) की रूपरेखा तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह योजना अगले दो दशकों तक राजधानी की सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करने का रोडमैप होगी। इस योजना के तहत, विशेषज्ञों और परामर्शदाता कंपनियों को नियुक्त करने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। ये कंपनियां पूरे शहर का सर्वे करेंगी, मौजूदा ढांचे का गैप एनालिसिस करेंगी, और 2031 मास्टरप्लान की समीक्षा करके सुधार के सुझाव देंगी। जल बोर्ड का उद्देश्य है कि इस मास्टरप्लान से सीवर नेटवर्क की दक्षता बढ़े, और भविष्य में यमुना और अन्य जल स्रोतों में अनट्रीटेड सीवेज का प्रवाह न्यूनतम किया जा सके।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक