दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (15 सितंबर 2025) दिल्ली में ट्रैफिक चालानों पर मिलेगी बड़ी राहत, तिहाड़ जेल में नई व्यवस्था लागू, Delhi Metro को मिला सर्वोच्च राजभाषा सम्मान, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर AAP नेता सौरभ भारद्वाज का तंज, करण जौहर ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका. प्रमुख खबरें रहीं।

1 दिल्ली में ट्रैफिक चालानों पर मिलेगी बड़ी राहत

दिल्ली सरकार राजधानी के लाखों वाहन मालिकों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है। सरकार जल्द ही एकमुश्त माफी योजना (Amnesty Scheme) लागू कर सकती है। इस योजना के तहत बकाया ट्रैफिक चालानों पर 50 से 70 फीसदी तक की छूट मिलेगी। अधिकारियों के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य न केवल चालान भुगतानों का भारी बोझ कम करना है, बल्कि अदालतों पर बढ़ते दबाव को भी घटाना है। योजना के अंतर्गत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को 2 से 3 महीने का समय देकर कम किए गए जुर्माने का भुगतान करने का मौका दिया जाएगा।

पूरी खबर पढ़े…

2 तिहाड़ जेल में नई व्यवस्था लागू

तिहाड़ जेल प्रशासन ने कैदियों की रिहाई प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए नई व्यवस्था लागू की है। अब जेल से रिहा होने वाले कैदियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।  यह व्यवस्था उन कैदियों पर लागू होगी जो पैरोल, फरलो या अंतरिम जमानत पर रिहा किए जाते हैं। उन्हें रिहाई के समय ही यह बता दिया जाएगा कि उन्हें कब वापस सरेंडर करना है। यह कदम दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद उठाया गया है। अदालत ने कहा था कि कैदियों को समय पर जानकारी मिलनी चाहिए ताकि वे देरी से सरेंडर करने के कारण अतिरिक्त दंड से बच सकें। अब तक कैदियों के देरी से लौटने पर उनकी सजा बढ़ा दी जाती थी। अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से कैदियों को कानूनी दिक़्क़तों से राहत मिलेगी और जेल प्रशासन पर भी अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा।

पूरी खबर पढ़े…

3 Delhi Metro को मिला सर्वोच्च राजभाषा सम्मान

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) को भारत का सर्वोच्च राजभाषा-सम्मान “कीर्ति पुरस्कार” (प्रथम पुरस्कार) से नवाजा गया है। यह पुरस्कार राजभाषा कार्यान्वयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया गया। सर्वोच्च सम्मान रविवार को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित हिंदी दिवस समारोह एवं अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में प्रदान किया गया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह(Amit Shah) ने इसे दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro) के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार को सौंपा।

पूरी खबर पढ़े…

4 भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर AAP नेता सौरभ भारद्वाज का तंज

एशिया कप(Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए टी20 मुकाबले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र सरकार पर हमला किया है। AAP के दिल्ली संयोजक और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने इस मैच को लेकर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा, “यह मैच ऐसा था जैसे एक बलात्कारी और पीड़िता के बीच लूडो खेला जा रहा हो।” पार्टी का कहना है कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबला खेलना देश की भावनाओं और शहादत का अपमान है। आप का दावा है कि केंद्र सरकार को इस मैच को रद्द करना चाहिए और अगर ऐसा नहीं किया गया तो भविष्य में विरोध तेज किया जाएगा।

पूरी खबर पढ़े…

5 करण जौहर ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका

बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर(Karan Johar) ने अपनी पहचान के गलत इस्तेमाल को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court ) का दरवाजा खटखटाया है। करण जौहर ने याचिका में कहा है कि उनकी फोटो, नाम, आवाज और इमेज का कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति इस्तेमाल न करे। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब बॉलीवुड में सेलिब्रिटी की पहचान और इमेज के दुरुपयोग के मामले बढ़ रहे हैं। करण जौहर की यह याचिका ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बाद आई है, जिन्होंने भी अपने नाम और फोटो के अनधिकृत इस्तेमाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी। करण जौहर चाहते हैं कि अदालत स्पष्ट आदेश जारी करे जिससे कोई भी उनके नाम या पहचान का अनधिकृत लाभ न उठा सके।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली-NCR और हरियाणा में गैंगस्टर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

राजधानी दिल्ली की द्वारका पुलिस ने गैंगस्टर्स और उनके गुर्गों के खिलाफ रविवार को एक बड़ा ऑपरेशन चलाया। इस अभियान में पुलिस की 25 टीमें शामिल हुईं, जिनमें कुल 380 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में कुल 25 ठिकानों पर एकसाथ रेड और तलाशी अभियान चलाया। इनमें से दिल्ली के 19 और हरियाणा के 6 ठिकाने शामिल हैं।

(पूरी खबर पढ़े)

करोल बाग के गफ्फार मार्केट में लगी आग

दिल्ली के करोल बाग स्थित गफ्फार मार्केट(Gaffar Market) में सोमवार को भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। गफ्फार मार्केट दिल्ली का सबसे भीड़भाड़ वाला इलेक्ट्रॉनिक्स हब है, जहां मोबाइल, कैमरा, तकनीकी सामान और उनकी मरम्मत से जुड़े उपकरण थोक में मिलते हैं। इसके अलावा यहां स्ट्रीट फूड, कपड़े और अन्य रोजमर्रा का सामान भी आसानी से उपलब्ध होता है। सौभाग्य से सोमवार को यह मार्केट साप्ताहिक अवकाश के चलते बंद था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

(पूरी खबर पढ़े)

तेज रफ्तार BMW ने बाइक को मारी टक्कर

राजधानी दिल्ली में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में वित्त विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत हो गई। हादसा दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास रिंग रोड पर हुआ। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद वहां लंबा जाम लग गया और पीसीआर को लगातार कॉल्स मिलती रहीं। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने देखा कि एक BMW कार सड़क के बीच बुरी तरह पलटी हुई थी, जबकि एक बाइक डिवाइडर के पास खड़ी मिली। डिप्टी सेक्रेटरी और उनकी पत्नी बाइक पर सवार थे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार BMW ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज अस्पताल में जारी है।

(पूरी खबर पढ़े)

डूसू चुनाव 2025: हरियाणा के आर्यन बनाम राजस्थान की जोसलीन

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव में इस बार भी जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। केंद्रीय पैनल के विभिन्न पदों के लिए कुल 82 छात्रों ने नामांकन दाखिल किए, जिनमें से 74 नामांकन वैध पाए गए हैं। चुनाव मैदान में सभी छात्र संगठन जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। मौजूदा हालात पर नजर डालें तो मुकाबला मुख्य रूप से एनएसयूआई (NSUI) और एबीवीपी (ABVP) के बीच होने का अनुमान है।  इस बार अध्यक्ष पद की लड़ाई और भी दिलचस्प हो गई है। पिछले चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर चुकी एनएसयूआई ने 17 साल बाद किसी महिला को उम्मीदवार बनाकर बड़ा दांव चला है।

(पूरी खबर पढ़े)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक