Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (15 नवंबर 2025) की खबरों में नरेला शराब मिलावट कांड के बाद दिल्ली सरकार सख्त; दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई फील्ड फोर्स; दिल्ली हाईकोर्ट ने भीख मांगने वाले और निराश्रित बच्चों की शिक्षा पर जताई कड़ी चिंता; दिल्ली में जनगणना की तैयारियाँ शुरू प्रमुख रहा।

1. नरेला शराब मिलावट कांड के बाद दिल्ली सरकार सख्त
दिल्ली सरकार ने राजधानी में शराब की दुकानों के संचालन को लेकर कड़ा कदम उठाया है। सरकार ने अपने सभी 4 नगर निगमों को परामर्श जारी किया है और स्पष्ट किया है कि शराब दुकानों पर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, ग्राहकों की शिकायतों का तुरंत समाधान करना अनिवार्य होगा। यह कदम नरेला में सामने आए शराब मिलावट के मामले के बाद उठाया गया। आबकारी विभाग ने दुकानदारों के लिए सख्त एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें दुकानदारों को चेताया गया है कि यदि भविष्य में शिकायतें दूर नहीं की गईं, तो संबंधित रिटेल दुकान का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।

2. दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई फील्ड फोर्स
दिल्ली में लोगों तक पुलिस सहायता को और तेज़ी तथा प्रभावी तरीके से पहुंचाने के उद्देश्य से दिल्ली पुलिस(Delhi Police) आयुक्त सतीश गोल्चा ने 55 नई PCR मोबाइल वैन और 156 रिफर्बिश्ड ओम्नी मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नई PCR वैन और मोटरसाइकिलों के शामिल होने से राजधानी में आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और गश्त व्यवस्था और मजबूत होने की उम्मीद है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन वाहनों के माध्यम से भीड़भाड़ वाले इलाकों, संकरी गलियों और ट्रैफिक प्रभावित क्षेत्रों में भी पुलिस जल्द पहुंच सकेगी, जिससे अपराध नियंत्रण और आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था में और सुधार होगा।

3. दिल्ली हाईकोर्ट ने भीख मांगने वाले और निराश्रित बच्चों की शिक्षा पर जताई कड़ी चिंता
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court)ने दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग और दिल्ली नगर निगम से यह स्पष्ट जानकारी मांगी है कि 14 वर्ष की आयु तक के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए वे क्या ठोस कदम उठा रहे हैं। अदालत ने कहा कि शिक्षा का अधिकार (RTE) कानून के तहत हर बच्चे को शिक्षा मिलना उसका मौलिक अधिकार है। हाईकोर्ट ने यह भी टिप्पणी की कि यदि कोई बच्चा आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है या उसका परिवार शिक्षा का खर्च नहीं उठा सकता, तो सरकार और स्थानीय निकायों की यह जिम्मेदारी है कि वे उसे बिना किसी शुल्क के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराएं।

4. दिल्ली में जनगणना की तैयारियाँ शुरू
देशभर में प्रस्तावित जनगणना से पहले राजधानी दिल्ली में तैयारियाँ तेज कर दी गई हैं। जनगणना प्रक्रिया को सुचारू और त्रुटिरहित बनाने के लिए दक्षिणी दिल्ली के चिराग दिल्ली (निगम वार्ड संख्या 172) को ट्रायल लोकेशन चुना गया है। दक्षिण जिला डीएम लक्ष्य सिंघल की देखरेख में यहाँ जनगणना का ट्रायल कराया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य यह समझना है कि जनगणना के दौरान किन प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और किन प्रक्रियाओं में सुधार या बदलाव की आवश्यकता होगी। ट्रायल के बाद प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जनगणना कार्यप्रणाली में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। इसके बाद वर्ष 2027 में पूरी दिल्ली में जनगणना कराने की योजना तैयार की गई है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
लाल किले के पास धमाका मामले में बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से MBBS छात्र गिरफ्तारः दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके के मामले में एनआईए ने जांच तेज कर दी है। इसके तहत जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से एक एमबीबीएस छात्र जानिसुर उर्फ निसार आलम को आतंक संगठनों से कथित संबंधों के शक के आधार पर गिरफ्तार किया है। निसार हरियाणा की अल-फला यूनिवर्सिटी का छात्र है और लुधियाना में रहता है। उसका पैतृक घर दलखोला के पास कोनाल गांव में है। (पूरी खबर पढ़े)
लाल किला धमाका: दिल्ली पुलिस ने साजिश की धाराओं में दर्ज की दूसरी FIRः दिल्ली के लाल किले के बाहर कार में हुए आतंकी विस्फोट ने मामले को और गंभीर बना दिया है। इस घटना में अब दिल्ली पुलिस भी बड़े आतंकी नेटवर्क की आशंका के चलते साजिश (कांस्पिरेसी) के एंगल से गहराई से जांच कर रही है। पुलिस ने इस संबंध में एक और FIR दर्ज की है, जो UAPA व IPC की साजिश से जुड़ी धाराओं के तहत दर्ज की गई है। इससे पहले, 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए विस्फोट के तुरंत बाद पहली FIR दर्ज की गई थी। वहीं अब दूसरी FIR यह संकेत देती है कि पुलिस को साजिश के व्यापक नेटवर्क और संभावित सहयोगियों को लेकर नए इनपुट मिले हैं। बीते सोमवार को हुए इस कार बम धमाके में 13 लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कार के परखच्चे उड़ गए और आसपास खड़ी कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली में किराएदार की दर्दनाक हत्याः उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मकान मालिक ने अपने किराएदार को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मकान मालिक को शक था कि किराएदार उसके मोबाइल फोन को हैक करने की कोशिश कर रहा है। इसी शक के चलते विवाद बढ़ा और उसने किराएदार पर हमला कर दिया। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

