दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (11 अक्टूबर 2025) दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए लॉन्च किया इनोवेशन चैलेंज, दिल्ली सरकार भाई दूज पर महिलाओं को देगी तोहफा, कफ सिरप पर सख्ती, दिल्ली सरकार ने बिक्री पर तत्काल रोक, दिवाली-छठ में बढ़ती भीड़ से निपटने की तैयारी, दिल्ली आ रही फ्लाइट में बर्ड हिट प्रमुख खबरें रहीं।

1 दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए लॉन्च किया इनोवेशन चैलेंज
दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण और नई तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए इनोवेशन चैलेंज लॉन्च किया है। इसे पर्यावरण विभाग के अंतर्गत दिल्ली पलूशन कंट्रोल कमेटी द्वारा आयोजित किया गया है। इस चैलेंज के लिए इच्छुक प्रतिभागियों को 31 अक्तूबर तक अपने प्रपोजल भेजने होंगे। प्रपोजल के बाद उन्हें 3 चरणों में मूल्यांकन किया जाएगा। निर्धारित मानकों के अनुसार पलूशन रोकने में सक्षम प्रोजेक्ट को 5 लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा।

2 दिल्ली सरकार भाई दूज पर महिलाओं को देगी तोहफा
दिल्ली सरकार ‘सहेली’ पिंक कार्ड (Pink Card)योजना शुरू करने जा रही है, जिससे महिलाओं और ट्रांसजेंडर यात्रियों के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा और आसान और डिजिटल होगी। परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह पिंक कार्ड DTC बसों, मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन में इस्तेमाल किया जा सकेगा। उन्होंने कहा, “पिंक कार्ड की लॉन्चिंग भाई दूज के आसपास होगी और मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।”

3 कफ सिरप पर सख्ती, दिल्ली सरकार ने बिक्री पर तत्काल रोक
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप(cough syrup) के सेवन से 22 बच्चों की मौत के मामले के बाद दिल्ली सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को साफ निर्देश दिए हैं कि इस सिरप को न तो प्रेस्क्राइब किया जाए और न ही बेचा जाए। मंत्री ने कहा कि यह कदम बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य बचाने के लिए तुरंत आवश्यक है।

4 दिवाली-छठ में बढ़ती भीड़ से निपटने की तैयारी
त्योहारों के मौसम में राजधानी दिल्ली के रेलवे स्टेशन और इंटर-स्टेट बस टर्मिनलों (ISBT) पर यात्रियों की भारी भीड़ को नियंत्रित करना प्रशासन के लिए हर साल एक बड़ी चुनौती होती है। इस बार भीड़ प्रबंधन को लेकर रेलवे और परिवहन विभाग ने विशेष इंतज़ाम किए हैं ताकि स्टेशन और बस अड्डों पर अव्यवस्था की स्थिति न बने और यात्रियों की सुरक्षित व सुगम यात्रा सुनिश्चित हो सके। नई व्यवस्था के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए अब आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को भी प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले कुछ समय के लिए ‘होल्डिंग एरिया’ में रोका जाएगा। यह व्यवस्था स्टेशन परिसर में भीड़ के दबाव को घटाने और प्लेटफॉर्म पर यात्रा अनुभव को सुगम बनाने के लिए लागू की जा रही है।

5 दिल्ली आ रही फ्लाइट में बर्ड हिट
पुणे से दिल्ली आ रही अकासा एयर की फ्लाइट में मंगलवार को एक पक्षी टकराने की घटना हुई। रिपोर्ट के अनुसार, बर्ड हिट के कारण विमान अचानक डगमगाया और इस दौरान यात्रियों और चालक दल के बीच हलचल मच गई। हालांकि, पायलट की त्वरित प्रतिक्रिया और प्रशिक्षण की बदौलत विमान की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में आ गई। विमान सुरक्षित रूप से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतर गया।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

माफी मांगते हुए सीएम रेखा ने 11 परिवारों को दिए 1 करोड़ के चेक
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को 11 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को एक करोड़ रुपये की राशि दी। सीएम ने कोविड-19 के दौरान मृतकों के परिवारों को चेक वितरण करने पर कहा कि इन लोगों के आवेदन वर्षों से पड़े थे। कोविड-19 के दौरान जब पूरी दुनिया अपने घरों में थी, तब भी ये लोगों को बचाने के लिए काम कर रहे थे। किसी सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स ने छुट्टी नहीं ली, किसी ने मना नहीं किया, ऐसे में पिछली सरकार ने उन्हें उनका हक नहीं दिया।

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने शुक्रवार को लोक नायक अस्पताल (LNJP) का औचक निरीक्षण कर जमीनी हालात का जायजा लिया। इस दौरान मंत्री ने अस्पताल में मौजूद मेडिकल सुविधाओं और उपकरणों का बारीकी से निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि LNJP अस्पताल में मौजूद सभी 80 वेंटिलेटर पूरी तरह से काम कर रहे हैं। इसके अलावा, आपातकालीन मरीजों के उपयोग के लिए 18 वेंटिलेटर अलग से आरक्षित हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की FIR की रद्द
दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court)ने एक महिला की शिकायत पर दर्ज दहेज उत्पीड़न और आपराधिक विश्वासघात की FIR को रद्द कर दिया है। यह मामला उस महिला के पति की आत्महत्या से जुड़ा था, जिसने शादी के महज 40 दिन बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पाया कि शिकायत में लगाए गए आरोप स्पष्ट नहीं थे और किसी ठोस सबूत का अभाव था। न्यायालय ने कहा कि इस मामले में शिकायतकर्ता द्वारा कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग किया गया है और इसे खारिज कर दिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक