Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (30 दिसंबर 2025) की खबरों में भ्रष्टाचार पर दिल्ली सरकार का सख्त एक्शन, दिल्ली में लकड़ियों से नहीं होगा अंतिम संस्कार, दिल्ली में प्रदूषण ने तोड़े रिकॉर्ड, रेखा गुप्ता सरकार पेश करने जा रही 3 CAG रिपोर्ट्स, दिल्ली में घना कोहरा और सर्दी से यातायात प्रभावित प्रमुख रहा।

1 भ्रष्टाचार पर दिल्ली सरकार का सख्त एक्शन
दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति को एक बार फिर स्पष्ट करते हुए जनता से सीधे जुड़े राजस्व विभाग (Department of Revenue) के अधिकारियों पर कड़ी और त्वरित कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश पर कापसहेड़ा के सब-रजिस्ट्रार और महरौली के तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के आदेश पर कापसहेड़ा में पदस्थ एक डीड राइटर का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। यह कार्रवाई संबंधित अधिकारियों के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के आधार पर की गई है।

2 दिल्ली में लकड़ियों से नहीं होगा अंतिम संस्कार
राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए नगर निगम ने एक नई और पारंपरिक राह चुनने की तैयारी कर ली है. पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ प्रक्रिया को बढ़ावा देने के मकसद से अब दाह संस्कार में गाय के गोबर से बने उपलों के इस्तेमाल को अनिवार्य किया जा रहा है. इस फैसले से श्मशान घाटों की कार्यप्रणाली में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

3 दिल्ली में प्रदूषण ने तोड़े रिकॉर्ड
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। हालात ऐसे हैं कि राजधानी में लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत हो रही है। दिसंबर महीने में दिल्ली का औसत AQI 349 दर्ज किया गया, जो पिछले 7 वर्षों में दिसंबर का सबसे खराब स्तर है। यह स्थिति वर्ष 2018 के बाद सबसे ज्यादा खराब मानी जा रही है। आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान PM 2.5 प्रदूषण में पराली जलाने का योगदान मात्र 3.5 प्रतिशत रहा, जिससे साफ है कि प्रदूषण के अन्य स्थानीय कारण अधिक प्रभावी रहे हैं। सोमवार, 29 दिसंबर, इस साल का आठवां और अकेले दिसंबर महीने का पांचवां दिन रहा, जब राजधानी की हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई।

4 रेखा गुप्ता सरकार पेश करने जा रही 3 CAG रिपोर्ट्स
मुख्यमंत्री रहते हुए अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर चर्चित ‘शीशमहल’ मुद्दा दिल्ली में एक बार फिर गर्माने वाला है। दिल्ली विधानसभा में सरकार इस मामले सहित 3 सीएजी रिपोर्ट्स पेश करने जा रही है। इसके अलावा, रेखा गुप्ता सरकार ने राजधानी में वायु प्रदूषण पर प्रस्ताव लाने का भी ऐलान किया है। इस प्रस्ताव के तहत पिछले 20 साल में रही विभिन्न सरकारों के कामकाज पर चर्चा होगी। राजनीतिक हलकों में अनुमान लगाया जा रहा है कि इन मुद्दों को लेकर विधानसभा में हंगामा और तीखी बहस होने की संभावना है।

5 दिल्ली में घना कोहरा और सर्दी से यातायात प्रभावित
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भीषण सर्दी और घने कोहरे से ठिठुर रही है। विजिबिलिटी काफी कम है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में बना हुआ है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहे हैं। सड़कों पर कम विजिबिलिटी के कारण वाहन धीरे-धीरे चल रहे हैं, वहीं रेलवे के अनुसार करीब 100 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं। कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए हैं। लेट-लतीफी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय रेलवे ने ट्रेन परिचालन पर पड़ रहे इस असर के संबंध में आधिकारिक बयान जारी किया है और यात्रियों से स्थिति को समझने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
रेखा सरकार पर AAP का हमला : आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी सरकार पर फिर से हमला किया है। पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को आवारा कुत्तों की गिनती में लगाया है। AAP नेता का दावा है कि यह आदेश जारी किया गया है। हालाँकि, इस खबर के सामने आने के बाद आशीष सूद का वीडियो आया, जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसा कोई आदेश नहीं है। इससे संकेत मिलता है कि या तो नेताओं को पूरी जानकारी नहीं है या विभाग कुछ अलग कर रहा है। (पढ़े पूरी खबर)
एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट वीरेंद्र सेजवाल गिरफ्तार: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर एक यात्री पर हमला करने के आरोप में एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल( pilot Virendra Sejwal) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्री अंकित दीवान पर कथित हमले के मामले में आरोपी पायलट को गिरफ्तार किया गया, हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। (पढ़े पूरी खबर)
रेखा गुप्ता सरकार का बड़ा फैसला: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि राजधानी के 6,476 गरीब परिवारों को जल्द ही सावदा घेवरा में बने ईडब्ल्यूएस (EWS) फ्लैटों की चाबियां सौंपी जाएंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सावदा घेवरा ईडब्ल्यूएस आवासीय कॉलोनी का विकास लगभग 37.81 एकड़ भूमि पर किया गया है। सीएम के अनुसार, इस कॉलोनी में वर्ष 2020 तक कुल 7,620 आवासीय इकाइयों का निर्माण किया गया था, जिनमें से 6,476 फ्लैट अभी तक खाली पड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने इस कॉलोनी में गरीब परिवारों को बसाने में रुचि नहीं दिखाई, जिसके कारण अधिकांश फ्लैटों की स्थिति जर्जर हो गई है और उन्हें मरम्मत की आवश्यकता है। (पढ़े पूरी खबर)
शिक्षकों से आवारा कुत्तों की गिनती कराने का दावा गलत: हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों और प्रिंसिपलों को आवारा कुत्तों की गिनती करने का निर्देश दिया गया है। इस खबर को दिल्ली सरकार ने पूरी तरह भ्रामक और तथ्यहीन बताया है। दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद(Ashish Sood) ने इस संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी कर स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा ऐसा कोई आदेश या निर्देश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन को आवारा कुत्तों की गिनती जैसे किसी भी कार्य में लगाने का सवाल ही नहीं उठता। (पढ़े पूरी खबर)
दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला: दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि नाबालिग बच्चों का भरण-पोषण पिता की कानूनी, नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है, और यह जिम्मेदारी इस आधार पर खत्म नहीं हो सकती कि मां पिता से अधिक कमाती है। जस्टिस स्वर्णा कांता शर्मा की बेंच ने कहा कि बच्चों की परवरिश और देखभाल का बोझ दोनों माता-पिता पर समान रूप से होता है। अदालत ने यह भी रेखांकित किया कि बच्चे का हित सर्वोपरि है और आर्थिक जिम्मेदारी से कोई अभिभावक पीछे नहीं हट सकता। (पढ़े पूरी खबर)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


