Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (9 जनवरी 2026) की खबरों में ‘चीलों’ को चिकन परोसेगी दिल्ली सरकार; रेखा गुप्ता सरकार 7,000KM पुरानी पानी पाइपलाइन बदलेगी; दिल्ली में यमुना साफ करने की मुहिम तेज; अबॉर्शन पर दिल्ली हाई कोर्ट का अहम फैसला प्रमुख रहा।

1. ‘चीलों’ को चिकन परोसेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली में इस वक्त गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां भव्य स्तर पर चल रही हैं। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर दिल्ली के वन विभाग ने आसमान में चीलों की आवाजाही को नियंत्रित करने और विमान मार्गों से दूर रखने के लिए उन्हें मांस परोसने की योजना बनाई है। वन विभाग ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बिना किसी बाधा के एयर शो का संचालन सुनिश्चित करने के लिए चीलों को 1,270 किलोग्राम से अधिक बिना हड्डी वाला चिकन परोसने का एक अनूठा उपाय सुझाया है।

2. रेखा गुप्ता सरकार 7,000KM पुरानी पानी पाइपलाइन बदलेगी
दिल्ली सरकार अगले दो से तीन साल के भीतर राजधानी में 7,000 किलोमीटर नई पानी की पाइपलाइन बिछाने की तैयारी में है। यह जानकारी जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें और आखिरी दिन सदन को दी। मंत्री ने कहा, “दिल्ली सरकार हर घर तक पीने का पानी पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है। लेकिन आज जो परेशानी हम झेल रहे हैं, वह पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार की वजह से है।” प्रवेश वर्मा ने यह भी बताया कि वर्तमान सरकार ने पानी और सीवर सेक्टर में कुल 94 प्रोजेक्ट शुरू किए हैं, ताकि राजधानी में जल आपूर्ति और नालियों की व्यवस्था में सुधार हो सके।

3. दिल्ली में यमुना साफ करने की मुहिम तेज
दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने यमुना नदी को प्रदूषित करने वाले बारापुला नाले की सफाई में उल्लेखनीय प्रगति की है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) को सौंपी गई हालिया रिपोर्ट में DJB ने बताया है कि नाले से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, नाले में गिरने वाले गंदे पानी और कचरे को नियंत्रित करने के लिए सफाई, निगरानी और तकनीकी उपाय लागू किए जा रहे हैं, ताकि यमुना में प्रदूषण का स्तर कम किया जा सके।

4. अबॉर्शन पर दिल्ली हाई कोर्ट का अहम फैसला
दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) ने एक मामले में स्पष्ट किया है कि गर्भपात के लिए पति की अनुमति लेना अनिवार्य नहीं है। अदालत ने चौदह सप्ताह की गर्भावस्था वाले मामले में महिला को बरी करते हुए कहा कि किसी भी महिला को उसकी इच्छा के खिलाफ गर्भावस्था जारी रखने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामला, 5 आरोपियों को राहत नहींः दिल्ली के तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले में तीस हजारी कोर्ट में शुक्रवार को पांच आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने फिलहाल सुनवाई के लिए 13 जनवरी की तारीख तय की है। यह मामला तब सामने आया था जब अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर भीड़ ने पत्थर फेंके थे, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए थे। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली में ‘लुटेरी बस’ का आतंकः पुलिस के मुताबिक, आरोपी यात्रियों को कम किराए का लालच देकर अपनी प्राइवेट बस में बिठाते थे। जैसे ही बस सुनसान जगह पर पहुँचती, वे यात्रियों को धमकाते और लूट लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान योगेश– बस ड्राइवर, शास्त्री पार्क, प्रेम शंकर उर्फ अजय– कंडक्टर, अरशद– हेल्पर अधिकारियों ने आरोपियों के पास से 1,850 रुपये नकद और लूट में इस्तेमाल की गई बस बरामद की है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लगभग दो महीने से इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा था। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली के साकेत कोर्ट स्टाफ मेंबर ने बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्याः दिल्ली के साकेत कोर्ट से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है। कोर्ट के एक स्टाफ मेंबर हरीश सिंह ने अदालत परिसर में आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कर्मचारी ने कोर्ट की इमारत से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें हरीश सिंह ने आत्महत्या जैसा कदम उठाने के पीछे की वजहों का जिक्र किया है। हालांकि, पुलिस फिलहाल नोट की सामग्री की जांच कर रही है और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


