दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (12 अक्टूबर 2025) दिल्ली सरकार जल्द शुरू करेगी पर्यटकों के लिए नई बस सेवा, दिल्ली चिड़ियाघर में ‘वनतारा’ मॉडल लागू करने की तैयारी, दिल्ली में ठंड से पहले ही हवा में लौट आया ज़हर, दिवाली पर स्टाफ को 9 दिन की छुट्टी देकर दिल्ली की कंपनी ने जीता दिल, 60 बाल्टियों में 600 KG काजू रखकर फरार हुए चोर प्रमुख खबरें रहीं।

1 दिल्ली सरकार जल्द शुरू करेगी पर्यटकों के लिए नई बस सेवा
दिल्ली सरकार राजधानी आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों के लिए एक नई बस सेवा शुरू करने जा रही है। यह सेवा खास तौर पर उन लोगों के लिए होगी जो दिल्ली के प्रमुख ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थलों को एक ही बस यात्रा में देखना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार, इन बसों का एक विशेष रूट तय किया जाएगा, जिसमें लाल किला, इंडिया गेट, कुतुब मीनार, हुमायूँ का मकबरा, अक्षरधाम मंदिर, जंतर मंतर जैसे प्रसिद्ध स्थलों को शामिल किया जाएगा। बसें वातानुकूलित होंगी और इनमें गाइड की सुविधा भी दी जाएगी, ताकि पर्यटक दिल्ली के इतिहास और विरासत को करीब से समझ सकें।

2 दिल्ली चिड़ियाघर में ‘वनतारा’ मॉडल लागू करने की तैयारी
राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (दिल्ली जू) ने गुजरात के वनतारा मॉडल की तर्ज पर खुद को विकसित करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। इस पहल के तहत गुजरात के वनतारा से छह सदस्यीय विशेषज्ञों का दल दिल्ली पहुंचा है, जो यहां पशु कीपरों को प्रशिक्षण दे रहा है। जानकारी के अनुसार, यह प्रशिक्षण सात दिनों तक चलेगा, जिसमें क्षमता निर्माण, वैज्ञानिक प्रबंधन, पशुओं के प्रजनन से जुड़ी तकनीकी जानकारी और परामर्श दिया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य चिड़ियाघर के प्रबंधन को अधिक वैज्ञानिक और आधुनिक बनाना है।

3 दिल्ली में ठंड से पहले ही हवा में लौट आया ज़हर
दिल्ली की हर साल की वही कहानी एक बार फिर दोहराई जा रही है। ठंड की आहट के साथ राजधानी में प्रदूषण (Pollution) ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार को शहर के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 200 के पार पहुंच गया, जो ‘खराब’ श्रेणी (Poor Category) में आता है। यह स्थिति नई बनी दिल्ली सरकार के लिए भी एक बड़ी परीक्षा मानी जा रही है, क्योंकि यह सरकार के कार्यकाल का पहला सर्दियों का मौसम है जब दिल्ली की हवा सबसे ज्यादा जहरीली होती है। दिल्ली में आखिरी बार हवा की गुणवत्ता 11 जून को खराब हुई थी, जब AQI 245 दर्ज किया गया था। उस समय मॉनसून के आगमन के कारण बाद में हवा में सुधार आया था और बारिश ने प्रदूषण को टिकने नहीं दिया था। लेकिन अब बारिश के थमते ही धूल, धुआं और पराली का धुआं फिर से हवा में घुलने लगा है।

4 दिवाली पर स्टाफ को 9 दिन की छुट्टी देकर दिल्ली की कंपनी ने जीता दिल
दिल्ली की एक पीआर फर्म ने दिवाली पर अपने पूरे स्टाफ को 9 दिन की छुट्टी देकर सबको चौंका दिया और कर्मचारियों का दिल भी जीत लिया। कंपनी के फाउंडर और सीईओ ने ईमेल के माध्यम से यह जानकारी दी। इस मजेदार ईमेल में कर्मचारियों को काम से डिस्कनेक्ट रहने और परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए कहा गया। आज के समय में जब कई कंपनियां कर्मचारियों को छुट्टी देने में ऐसे कतराती हैं जैसे मानो ‘जीवनदान’ दे रही हों, वहीं कुछ संगठन ऐसे भी हैं जो अपने स्टाफ की खुशियों को प्राथमिकता देते हैं। दिल्ली की एक प्राइवेट पीआर कंपनी ने दिवाली पर अपने कर्मचारियों को पूरे 9 दिन की छुट्टी देकर सबको चौंका दिया है। इस अनोखी पहल की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। लोग कंपनी की इस नीति को ‘एम्प्लॉई-फ्रेंडली कल्चर’ की मिसाल बता रहे हैं और सीईओ के इस कदम की सराहना कर रहे हैं।

5. 60 बाल्टियों में 600 KG काजू रखकर फरार हुए चोर
दिल्ली के अशोक नगर में काजू चोरों पर आज पुलिस ने धावा बोला है। पुलिस ने 4 चोरों के पास से 440 किलो काजू के साथ उपयोग में आने वाला टेंपो भी बरामद किया है। चोरों के पास से 440 किलो काजू बरामद किया गया है,जिन्हें 44 बाल्टियों में रखा गया था। अशोक नगर थाने की पुलिस ने गहन सीसीटीवी जांच और तकनीकी निगरानी की मदद से चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की सब्सिडी पर लंबित 26,000 से अधिक आवेदन
दिल्ली में 26,800 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) मालिक कई महीनों से अपनी सब्सिडी की रकम का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इसकी मुख्य वजह लगभग दो साल से अधर में लटकी नई EV पॉलिसी को अंतिम रूप देने में हो रही देरी है। पुरानी पॉलिसी को इस साल की शुरुआत में अस्थायी रूप से बढ़ा दिया गया था। दिल्ली परिवहन विभाग फिलहाल 42.5 करोड़ रुपये से अधिक के लंबित दावों के बोझ से जूझ रहा है। अधिकारियों के अनुसार, पिछले 10 महीनों में 26,862 सब्सिडी आवेदन जमा किए गए हैं, जिनमें से केवल कुछ ही संपन्न और निपटाए गए हैं।

CM रेखा गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री के साथ की सरकारी अस्पतालों की समीक्षा बैठक
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने स्पष्ट किया है कि राजधानी के सरकारी अस्पतालों को मरीजों के लिए बेहतर बनाना उनकी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि हर अस्पताल में दवाइयां, चिकित्सकीय उपकरण और इलाज की सुविधाएं समय पर और पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों। उनका कहना है कि इस पहल का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाना और मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है।

दिल्ली पुलिस ने वॉन्टेड अपराधी को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने चोरी और अवैध हथियार रखने के कई मामलों में मुकदमे से बचने के लिए अपनी मौत का कथित रूप से नाटक रचने वाले 35 वर्षीय वॉन्टेड अपराधी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दिल्ली के मुंगेशपुर गांव निवासी वीरेंद्र विमल के रूप में हुई है। उसने अदालत द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट से बचने के लिए 2021 में जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर खुद को मृत घोषित कर दिया था। वीरेंद्र विमल एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ बवाना थाने में घरों में सेंधमारी, चोरी और अवैध हथियार रखने जैसे कई मामले दर्ज थे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक