दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल(5 सितंबर 2025) दिल्ली हाईकोर्ट ने EWS मरीजों की आय सीमा बढ़ाने पर दिल्ली सरकार को नोटिस, पुलिस की चिट्ठी से दिल्ली बार एसोसिएशन नाराज, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव: NDTF के प्रो. वी.एस. नेगी बने अध्यक्ष, दिल्ली बनेगी ‘ग्लोबल लाइव एंटरटेनमेंट कैपिटल’, DUSU चुनाव में नया नियम: अब बॉन्ड की जगह हलफनामा और गारंटर प्रणाली लागू. प्रमुख खबरें रहीं।

1 दिल्ली हाईकोर्ट ने EWS मरीजों की आय सीमा बढ़ाने पर दिल्ली सरकार को नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court)में कम आय वर्ग (EWS) के मरीजों के लिए आय सीमा बढ़ाने की मांग उठाई गई है। यह मुद्दा अदालत द्वारा नियुक्त न्यायमित्र वकील ने प्रस्तुत किया। अदालत ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी करते हुए कहा कि यह तर्क वाजिब है कि जब ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए आय सीमा 5 लाख रुपये है, तो मरीजों के लिए यह सीमा केवल 2.20 लाख रुपये क्यों तय की गई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है और अगले सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित की है।

पूरी खबर पढ़े…

2 पुलिस की चिट्ठी से दिल्ली बार एसोसिएशन नाराज

दिल्ली बार एसोसिएशन ने दिल्ली पुलिस द्वारा अदालतों में सबूत को डिजिटल माध्यम से पेश करने के प्रस्ताव की कड़ी निंदा की है। एसोसिएशन ने इसके विरोध में 8 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। दिल्ली की जिला बार एसोसिएशन की कोऑर्डिनेशन कमेटी ने आपात बैठक बुलाकर यह निर्णय लिया कि वकील सोमवार से अदालतों की कार्यवाही का हिस्सा नहीं बनेंगे।

पूरी खबर पढ़े…

3 DUSU चुनाव में नया नियम: अब बॉन्ड की जगह हलफनामा और गारंटर प्रणाली लागू

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। अब उम्मीदवारों को नामांकन के समय एक लाख रुपये का बॉन्ड जमा नहीं करना होगा। इसकी जगह उन्हें एक गारंटर पेश करना होगा, जो नियमों का उल्लंघन होने पर जुर्माना भरने की जिम्मेदारी लेगा। इस नई व्यवस्था की जानकारी विश्वविद्यालय के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राज किशोर शर्मा ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

पूरी खबर पढ़े…

4 दिल्ली बनेगी ‘ग्लोबल लाइव एंटरटेनमेंट कैपिटल’

दिल्ली में अब म्यूजिक कॉन्सर्ट और लाइव कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया जा सकता है। राज्य सरकार ने जवाहरलाल नेहरू (JLN) स्टेडियम और इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के किराए में कमी का प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजा है। पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य न केवल दिल्ली को ‘ग्लोबल लाइव एंटरटेनमेंट कैपिटल’(Global Live Entertainment Capital) के रूप में स्थापित करना है, बल्कि राज्य के राजस्व को भी बढ़ाना है।

पूरी खबर पढ़े…

5 दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव: NDTF के प्रो. वी.एस. नेगी बने अध्यक्ष

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) के चुनाव परिणाम घोषित हो गए हैं। इसमें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक शिक्षक मोर्चा (NDTF) से जुड़े प्रो. वी.एस. नेगी ने जीत दर्ज करते हुए संघ के नए अध्यक्ष का पद हासिल किया है। चुनाव में प्रो. नेगी ने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (DTF) के प्रो. राजीव रे को 638 मतों से हराया। प्रो. नेगी को कुल 3,766 वोट मिले। प्रो. राजीव रे को 2,728 वोट प्राप्त हुए। वहीं, आम आदमी पार्टी समर्थित आम आदमी दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (AADTA) के प्रो. राजेश झा को 1,451 वोट मिले।

पूरी खबर पढ़े…

कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के शास्त्री पार्क इलाके का दौरा कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सरकार से अपील की कि राहत शिविरों में रह रहे लोगों को उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। राहत शिविर का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं और कई इलाकों में पानी भर गया है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से अनुरोध किया कि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध कराई जाए।

(पूरी खबर पढ़े)

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से मुलाकात

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के प्रमुख आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) से भेंट की। मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की। सीएम रेखा गुप्ता ने पोस्ट में लिखा कि शास्त्री का मुख्यमंत्री जन सेवा सदन में पधारना उनके लिए सौभाग्य की बात है। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो और तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें वे शॉल ओढ़ाकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करती नजर आ रही हैं।

(पूरी खबर पढ़े)

भरे बाजार में महिला का सीक्रेट वीडियो बना रहा था पायलट

दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की साउथ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के किशनगढ़ थाना पुलिस ने छेड़छाड़ के एक मामले में एक प्राइवेट एयरलाइंस के पायलट को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि वह स्पाई कैमरे के जरिए महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था। घटना के समय महिला ने उसे देख लिया और तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

(पूरी खबर पढ़े)

फर्जी आर्मी अफसर बनकर महिला से ठगे हजारों रुपये

दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने एक युवक को गिरफ्तार किया जिसने खुद को पैरा कमांडो लेफ्टिनेंट बताकर एक महिला से शादी का वादा किया और उससे 70 हजार रुपये की ठगी की। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी का सेना से कोई संबंध नहीं है। आरोपी की पहचान दीपांशु, निवासी कानपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से आर्मी की वर्दी और फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किया.

(पूरी खबर पढ़े)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक