Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (31 दिसंबर 2025) की खबरों में दिल्ली देश का पहला राज्य जहां 16 फास्ट-ट्रैक कोर्ट, दिल्ली में ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ को बढ़ावा, दिल्ली-NCR में घटे PNG के दाम, धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली, बच्चों की मेंटल हेल्थ पर दिल्ली सरकार का बड़ा कदम प्रमुख रहा।

1 दिल्ली देश का पहला राज्य जहां 16 फास्ट-ट्रैक कोर्ट

दिल्ली अब देश का पहला राज्य बन गया है, जहां UAPA, NIA एक्ट और MCOCA जैसे कड़े कानूनों के तहत आने वाले मामलों की तेज सुनवाई के लिए 16 डेडिकेटेड फास्ट-ट्रैक स्पेशल कोर्ट स्थापित किए जा रहे हैं। ये कोर्ट राउज एवेन्यू कॉम्प्लेक्स में काम करेंगे और इनका मुख्य उद्देश्य है आतंकवाद के आरोपियों, पेशेवर गैंगस्टरों और कट्टर अपराधियों के ट्रायल को तेज़ी से पूरा करना, ताकि मुकदमे की देरी का फायदा लेकर जमानत पाने का अवसर न मिले।

पढ़े पूरी खबर….

2 दिल्ली में ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ को बढ़ावा

केंद्र सरकार की तर्ज पर दिल्ली सरकार ने दिल्ली जन विश्वास विधेयक, 2026 को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने बताया कि दिल्ली कैबिनेट में पारित इस विधेयक का मकसद अनुपालन प्रक्रियाओं को सरल बनाना और छोटे-मोटे उल्लंघनों को अपराध की श्रेणी से बाहर करना है। मुख्यमंत्री के अनुसार, इस कदम से अदालतों पर मुकदमों का बोझ कम होगा और प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी व व्यवसाय-अनुकूल बनाया जा सकेगा। विधेयक का उद्देश्य नागरिकों और उद्यमियों के लिए भरोसे का माहौल तैयार करना भी है।

पढ़े पूरी खबर….

3 दिल्ली-NCR में घटे PNG के दाम

नए साल से पहले लोगों के लिए राहत की खबर आई है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी के दाम कम कर दिए हैं. भारत की प्रमुख सीएनजी रिटेलर कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बुधवार को आने वाले नए साल के लिए दिल्ली और एनसीआर के उपभोक्ताओं के लिए घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है. कंपनी ने कीमतों में ₹0.70 प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) की कमी की है. नए साल से पहले IGL (इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड) ने PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) की कीमतों में कटौती की है. दिल्ली और एनसीआर में PNG की कीमत ₹0.70 प्रति SCM होगी. कीमतों में कटौती के बाद दिल्ली में ₹47.89 प्रति SCM, गुरुग्राम में ₹46.70 प्रति SCM और नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ₹47.76 प्रति SCM कीमत होगी. एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी साझा की गई.

पढ़े पूरी खबर….

4 धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली

राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर इलाकों में मौसम के हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं। सड़कों पर घना कोहरा छाया हुआ है, जबकि ठिठुरन शाम से लेकर सुबह तक और बढ़ जाती है। इसके साथ ही प्रदूषित हवाओं ने आम लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए घने कोहरे और बर्फीली हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 31 दिसंबर को पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और तेज ठंडी हवाओं का असर साफ तौर पर देखा गया।

पढ़े पूरी खबर….

5 बच्चों की मेंटल हेल्थ पर दिल्ली सरकार का बड़ा कदम

दिल्ली सरकार स्कूली छात्रों की मानसिक सेहत को प्राथमिकता देते हुए एक नया कानून लाने की योजना बना रही है। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि डिजिटल तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते उपयोग के कारण बच्चों पर मानसिक दबाव बढ़ रहा है। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कानूनी ढांचे की आवश्यकता महसूस की जा रही है। प्रस्तावित कानून का उद्देश्य स्कूलों में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से संबोधित करना होगा।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

न्यू ईयर से पहले ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़: नए साल से पहले दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय एक बड़े ड्रग सिंडिकेट का क्राइम ब्रांच ने भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो तस्करों अंशुल राणा और विक्की को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.034 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। (पढ़े पूरी खबर)

साल 2026 में दिल्ली को मिलेगी ‘नई उड़ान’: नया साल का जश्न केवल कैलेंडर बदलने का नहीं, बल्कि उस परिवर्तन का प्रतीक है जो दिल्ली की रफ्तार, सुविधाओं और भविष्य की दिशा को नए सिरे से परिभाषित करेगा। साल 2026 दिल्ली के लिए केवल एक और साल नहीं, बल्कि वह मोड़ साबित होगा, जहां राजधानी का इंफ्रास्ट्रक्चर आधुनिक भारत की पहचान बनकर उभरेगा। मेट्रो की नई लाइन, विश्वस्तरीय एक्सप्रेसवे और हाई-स्पीड ट्रेन से लेकर विशाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक, हर स्तर पर दिल्ली एक नए कलेवर में नजर आएगी। आने वाला साल सुविधाओं, तकनीकी विकास और स्मार्ट सिटी पहल में दिल्ली को नए मुकाम तक ले जाएगा। नागरिकों को बेहतर ट्रांसपोर्ट, तेज़ कनेक्टिविटी और आधुनिक सुविधाओं का अनुभव मिलेगा, जिससे राजधानी का स्वरूप वैश्विक मानकों के अनुरूप ढलेगा। (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली में PWD विभाग ने बढ़ाई निगरानी: प्रदूषण नियंत्रण को और प्रभावी बनाने के लिए एंटी स्मॉग गन वाहनों की निगरानी अब कैमरों और मिस्ट स्प्रे डिटेक्शन सिस्टम के माध्यम से की जाएगी। लोक निर्माण विभाग (PWD) मिस्ट स्प्रे में किसी भी तरह की ‘धोखेबाजी’ को रोकने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल करेगा। एंटी स्मॉग गन वाहनों में मिस्ट फ्लो मीटर लगाया जाएगा, जो यह सुनिश्चित करेगा कि स्प्रे निर्धारित गति और मात्रा के अनुसार हो रहा है। मिस्ट डिटेक्शन सॉफ्टवेयर के अनुसार, यदि स्प्रे नहीं हो रहा है, तो सिस्टम तुरंत अलर्ट देगा। (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दिल्ली हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में स्पष्ट किया है कि यमुना के बाढ़ क्षेत्र में कब्रिस्तान के नाम पर या किसी अन्य उद्देश्य से घर, शेड या किसी भी तरह का निर्माण करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। कोर्ट ने कहा कि बाढ़ क्षेत्र का संरक्षण पर्यावरण और जनहित के लिए बेहद जरूरी है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने नौ गाजा पीर दरगाह (Nau Gaza Peer Dargah) के आसपास किसी भी नए निर्माण पर रोक लगा दी है। अदालत ने संबंधित एजेंसियों को वहां बाड़ लगाने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि अवैध कब्जे और निर्माण को रोका जा सके। कोर्ट ने साफ किया कि यमुना बाढ़ क्षेत्र में किसी भी तरह की गतिविधि नियमों के उल्लंघन के दायरे में आएगी और उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। (पढ़े पूरी खबर)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक