दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (21 अक्टूबर 2025) दिवाली पर ‘गैंस चैंबर’ बना दिल्ली-NCR, शख्स ने कोर्ट से बचने के लिए बनवाया झूठा डेथ सर्टिफिकेट, प्रदूषण पर सियासी जंग, BJP सांसद ने सौरभ भारद्वाज पर साधा निशाना, SSC ने जारी किया दिल्ली पुलिस SI भर्ती परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट, दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित शहर बनी प्रमुख खबरें रहीं।

1 दिवाली पर ‘गैंस चैंबर’ बना दिल्ली-NCR

Delhi AQI On Diwali: दिवाली पर दिल्ली को लेकर जिस बात का डर था आखिरकार वहीं हुआ है। दिवाली के बाद दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिवाली पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर ‘गैंस चैंबर’ बन गया है। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 550 के पार पहुंच गया है। दिल्ली के नरेला इलाके में एक्यूआई 551 पहुंच गया है। जहरीली धुंध के कारण लोगों के आंखों में जलन हो रही है। दिल्ली के दमघोंटू हवा के कारण बुजुर्गों को सांस लेने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पूरी खबर पढ़े…

2 शख्स ने कोर्ट से बचने के लिए बनवाया झूठा डेथ सर्टिफिकेट

दिल्ली के एक व्यक्ति ने कोर्ट के वारंट से बचने के लिए खुद को सरकारी कागजों पर मृत घोषित कर दिया। मामले का खुलासा होने के बाद दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दिल्ली नगर निगम (MCD) ने भी इस शख्स के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। जांच का उद्देश्य यह पता लगाना है कि मृत्यु प्रमाण पत्र असली था और आधिकारिक रूप से मुहरबंद कैसे पाया गया तथा इसे कैसे जारी किया गया। अधिकारियों ने बताया कि MCD अब प्रक्रियात्मक कमियों की पहचान करने और इस तरह के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय सुझाने हेतु एक समिति भी बना रहा है।

पूरी खबर पढ़े…

3 प्रदूषण पर सियासी जंग, BJP सांसद ने सौरभ भारद्वाज पर साधा निशाना

राजधानी दिल्ली में दिवाली पर बढ़े प्रदूषण स्तर को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने आप नेता सौरभ भारद्वाज पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली की हवा को सांस लेने लायक बनाने में अभी काफी समय लगेगा, लेकिन इसके लिए राजनीतिक ढोंग नहीं, ठोस नीति की जरूरत है। मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में प्रदूषण नियंत्रण के नाम पर केवल घोषणाएं की हैं, जबकि धरातल पर न तो प्रदूषण कम हुआ है और न ही यमुना साफ हुई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “दिल्ली के लोग अब ऑड-ईवन और भाषणों से नहीं, परिणामों से राहत चाहते हैं।”

पूरी खबर पढ़े…

4 SSC ने जारी किया दिल्ली पुलिस SI भर्ती परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट

SSC SI in Delhi Police Final Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा 2024 में SI पद के लिए शामिल हुए उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। यह रिजल्ट उन उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है जिन्होंने कठिन परीक्षा और मेडिकल प्रक्रिया पूरी की है।

पूरी खबर पढ़े…

5 दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित शहर बनी

Delhi Most Polluted City In World: दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित शहर बन गई है। IQAir रिपोर्ट के अनुसार दिवाली के बाद दिल्ली दुनिया का नंबर 1 प्रदूषित शहर बन गई है। स्विट्जरलैंड की एयर क्वालिटी फर्म IQAir की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में भारत की राजधानी दिल्ली सबसे पहले स्थान पर है। इस लिस्ट में भारत के मुंबई (5वां स्थान) और कोलकाता (8वां स्थान) भी शामिल हैंष पाकिस्तान के लाहौर और कराची, कुवैत, ताशकंद, दोहा, ऑस्ट्रेलिया का कैनबरा और इंडोनेशिया की जकार्ता भी टॉप 10 में हैं।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

सिर्फ ‘शारीरिक संबंध’ कहना रेप साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं

दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने एक पॉक्सो (POCSO) मामले में अहम फैसला सुनाते हुए आरोपी व्यक्ति को बरी कर दिया है। अदालत ने कहा कि बिना किसी ठोस सबूत या स्पष्ट गवाही के केवल “शारीरिक संबंध” शब्द का इस्तेमाल बलात्कार या गंभीर यौन उत्पीड़न को साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं है। जस्टिस मनोज कुमार ओहरी की एकल पीठ ने कहा कि यह मामला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि पीड़िता के माता-पिता ने बार-बार “शारीरिक संबंध” शब्द का प्रयोग किया, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि इससे उनका सटीक मतलब क्या था। अदालत ने यह भी कहा कि इस तरह की अस्पष्ट गवाही के आधार पर किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता।

पूरी खबर पढ़े…

दिल्ली में दिवाली की धूम के बीच आग का तांडव

दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार शाम दिवाली के दिन आग लगने की बड़ी घटना सामने आई। अधिकारियों के अनुसार, नरेला डीएसआईआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक जूता फैक्ट्री में अचानक आग भड़क उठी, जो देखते ही देखते भयावह रूप ले गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास की एक अन्य फैक्ट्री को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए। देर रात तक राहत व बचाव कार्य जारी था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

पूरी खबर पढ़े…

दामाद ने ससुरालियों पर किया हमला

हरियाणा के फरीदाबाद में एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर आए ससुरालियों पर हमला कर दिया। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार हमले के दौरान एक साले को गोली मारी। ससुर और एक अन्य साले को लाठी-डंडों से हमला कर घायल किया गया। घायल ससुर फरीदाबाद पुलिस विभाग में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं। सारण थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर आरोपी युवक (जीजा) समेत लगभग 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर पढ़े…

जेएनयू में दिल्ली पुलिस का मामला, 6 स्टूडेंट के खिलाफ केस दर्ज

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को 6 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए इन छात्रों से बॉण्ड भी भरवाए। इसमें छात्र संघ के 3 पदाधिकारी भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस का यह कदम छात्रों और पुलिस के बीच हुई झड़प के एक दिन बाद सामने आया।

पूरी खबर पढ़े…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक