Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (27 दिसंबर 2025) की खबरों में नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का ‘ऑपरेशन आघात 3.0’; दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती: 100 डग्गामार बसें जब्त; दिल्ली मेट्रो होगी अपग्रेड, जल्द लग्जरी कोच जोड़ने की तैयारी; अटल कैंटीन में खाने के लिए उमड़ रही भीड़ प्रमुख रहा।

1.  नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का ‘ऑपरेशन आघात 3.0’

नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस ने राजधानी में संगठित अपराध के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ के तहत रातभर चली छापेमारी में 285 आरोपियों को गिरफ्तार, जबकि हथियार, ड्रग्स, अवैध शराब, नकदी और चोरी के सैकड़ों मोबाइल व वाहन बरामद किए गए। डीसीपी साउथ ईस्ट हेमंत तिवारी ने बताया कि ‘ऑपरेशन आघात 3.0’ के तहत एक्साइज एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और गैंबलिंग एक्ट के मामलों में कुल 285 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एहतियाती कार्रवाई के तहत 504 लोगों को हिरासत में लिया गया।

पढ़े पूरी खबर….

2. दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती: 100 डग्गामार बसें जब्त

देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। दिल्ली परिवहन विभाग ने प्रवर्तन कार्रवाई तेज करते हुए सिर्फ एक दिन में अंतरराज्यीय वाहनों समेत सामान ढो रही 28 बसों को जब्त किया है। विभाग के मुताबिक, 1 दिसंबर से अब तक प्रदूषण नियमों के उल्लंघन पर करीब 100 बसों को जब्त कर कार्रवाई की जा चुकी है। इसके अलावा, नियमों का पालन न करने पर अब तक 28 पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) केंद्रों को भी निलंबित किया गया है।

पढ़े पूरी खबर….

3. दिल्ली मेट्रो होगी अपग्रेड, जल्द लग्जरी कोच जोड़ने की तैयारी

राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और ट्रैफिक की चुनौती से निपटने के लिए मेट्रो सेवा को नए अंदाज़ में अपग्रेड करने की तैयारी की जा रही है। निजी वाहनों पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने मेट्रो को अधिक आरामदायक और आकर्षक बनाने की दिशा में बड़ा संकेत दिया है। इस योजना के तहत दिल्ली मेट्रो की छह बोगियों वाली ट्रेनों में जल्द ही लग्ज़री कोच जोड़े जाएंगे, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और अधिक लोग मेट्रो को अपने आवागमन का विकल्प बनाएं।

पढ़े पूरी खबर….

4. अटल कैंटीन में खाने के लिए उमड़ रही भीड़

साउथ दिल्ली के नेहरू नगर में आज लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली में अटल कैंटीन शुरू हो चुकी है, जहां सस्ता, गरम और स्वादिष्ट खाना लोगों को परोसा जा रहा है। दिल्ली में खुलीं अलग-अलग अटल कैंटीन के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगी दिखीं। रिक्शा चलाने वाले, दिहाड़ी मजदूर और झुग्गियों में रहने वाले लोग, सब हाथ में कूपन लेकर अपनी बारी आने का इंतजार करते नजर आए। कैंटीन के अंदर प्लेटों की खनक, खाने की सुगंध और रोजमर्रा की बातें शेयर करते लोगों ने इस माहौल में चार चांद लगा दिए।

पढ़े पूरी खबर….

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली की हवा में 19 तरह के हानिकारक तत्वः दिल्ली की हवा को यूं ही जहरीला नहीं माना जाता। राजधानी की हवा में 19 प्रकार के हानिकारक तत्व मौजूद हैं। इनमें से कई तत्व कैंसरकारी हैं, जबकि कुछ ऐसे हैं जो सांस, हृदय और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को बढ़ा सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इन हानिकारक तत्वों के स्रोतों पर नियंत्रण करके ही उनसे होने वाले नुकसान को कम किया जा सकता है। (पूरी खबर पढ़े)

2023 सड़क हादसे में मृतक के परिजनों को 1.26 करोड़ रुपए मुआवजाः दिल्ली मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल ने 2023 में हुए सड़क हादसे में मारे गए एक व्यक्ति के परिजनों को 1.26 करोड़ रुपए का मुआवजा देने का आदेश दिया है। यह दुर्घटना एक डीटीसी बस के अचानक लेन बदलने के कारण हुई थी। दिल्ली मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल ने अक्टूबर 2023 में रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए मनीष कुमार चौधरी के परिवार को 1.26 करोड़ रुपए मुआवजा देने का आदेश दिया है। ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष विक्रम ने मृतक के परिजनों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया। पीड़ित परिवार ने दुर्घटना में हुई मौत के लिए मुआवजे की मांग की थी। (पूरी खबर पढ़े)

20 रुपये को लेकर पति ने की पत्नी की हत्या, फिर ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जानः दिल्ली के कस्तूरबा नगर में 20 रुपये को लेकर हुए विवाद में 48 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी और कुछ ही घंटे बाद खुद ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, आरोपी कुलवंत सिंह पेशे से दिहाड़ी मजदूर था। बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे उसने अपनी पत्नी महिंदर कौर (45) से पैसे मांगे, जिन्हें पत्नी ने देने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हुई, जो जल्दी ही झगड़े में बदल गई। अंततः कुलवंत सिंह ने कथित रूप से अपने घर की छत पर पत्नी की हत्या कर दी। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m