Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (23 जनवरी 2026) की खबरों में दिल्ली को अपनी ‘नई पहचान’ के लिए करना होगा इंतज़ार, गुरुग्राम में 6.30 करोड़ का हनीट्रैप, दिल्ली यमुना में डल झील जैसा फील लेने के लिए हो जाएं तैयार, दिल्ली के किराड़ी जलभराव पर प्रवेश वर्मा का पलटवार, लूथरा ब्रदर्स और अजय गुप्ता के ठिकानों पर ED की रेड प्रमुख रहा।

 1 दिल्ली को अपनी ‘नई पहचान’ के लिए करना होगा इंतज़ार

देश की राजधानी दिल्ली को अपनी ‘नई पहचान’ यानी आधिकारिक LOGO के लिए अभी और इंतज़ार करना होगा। दिल्ली सरकार ने फिलहाल आधिकारिक लोगो अपनाने की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। खास बात यह है कि इस लोगो के लिए देशभर से करीब 1,800 से अधिक डिजाइन मंगाए गए थे, लेकिन चयन समिति को इनमें से एक भी डिजाइन पसंद नहीं आया।

पढ़े पूरी खबर…..

2 गुरुग्राम में 6.30 करोड़ का हनीट्रैप

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक ऐसा ठगी का मामला सामने आया है जिसे सुनकर कई लोग दंग रह जाएंगे। मामला सेक्टर-54, गोल्फ कोर्स रोड की एक पॉश सोसाइटी का है। सोसाइटी में रहने वाले एक कारोबारी को ‘हनीट्रैप’ के जाल में फंसाकर आरोपीयों ने पिछले 5 सालों में कुल 6 करोड़ 30 लाख रुपये की ठगी की।  अद्भुत और डरावनी बात यह है कि पीड़ित पर यह अत्याचार और ब्लैकमेल तब भी जारी रहा, जब उसकी सेहत खराब हो गई और उसे ब्रेन स्ट्रोक व पैरालिसिस जैसी गंभीर समस्या हो गई।

पढ़े पूरी खबर…..

3 दिल्ली के किराड़ी जलभराव पर प्रवेश वर्मा का पलटवार

दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के शर्मा इंक्लेव में जलभराव को लेकर विपक्ष के हमलों पर जल मंत्री प्रवेश वर्मा(Parvesh Verma) ने जवाब दिया है। वर्मा ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पिछले दो–चार दिनों से किराड़ी विधानसभा में पानी भरा हुआ है, जिसे विपक्ष लगातार दिखा रहा है और सोशल मीडिया पर मुद्दा बना रहा है। जल मंत्री ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि विपक्ष और किराड़ी के लोग यह सब देख रहे होंगे। सब जानते हैं कि पिछली सरकार ने 11 साल में क्या किया।” उन्होंने इशारों में पूर्व सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि मौजूदा हालात पुरानी नीतियों और लापरवाही का नतीजा हैं।

पढ़े पूरी खबर…..

4 दिल्ली यमुना में डल झील जैसा फील लेने के लिए हो जाएं तैयार

दिल्ली अब अपनी पहचान को केवल ऐतिहासिक इमारतों, मॉल और सड़कों तक सीमित नहीं रखना चाहती। राजधानी धीरे-धीरे हरे-भरे इलाकों और नदी किनारे के क्षेत्रों को नए और आकर्षक रूप में विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने बांसेरा पार्क के पास एक नया पर्यटन हब विकसित करने का फैसला किया है। योजना के तहत यहां पारंपरिक कश्मीरी शैली की हाउसबोट तैयार की जाएगी। इस परियोजना पर करीब 4 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

पढ़े पूरी खबर…..

5 लूथरा ब्रदर्स और अजय गुप्ता के ठिकानों पर ED की रेड

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स और अजय गुप्ता के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की है। इस कार्रवाई में दिल्ली और गोवा में कुल 8 ठिकानों पर रेड मारी गई। दिल्ली 5 ठिकाने, गोवा 3 ठिकाने छापेमारी में लूथरा ब्रदर्स के घर भी शामिल थे। ED का उद्देश्य इस मामले से जुड़े वित्तीय लेन-देन और संभावित धनशोधन के सबूत जुटाना बताया जा रहा है।

पढ़े पूरी खबर…..

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली-NCR में बदला मौसम: देश के 77वें गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली का मौसम भले ही ठंडा रहा, लेकिन लोगों के जोश में कोई कमी नहीं दिखी। शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में बारिश और आंधी के बावजूद कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुँचे। खराब मौसम के बावजूद दर्शकों की मौजूदगी ने यह साफ कर दिया कि गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में उत्साह और देशभक्ति का जज़्बा चरम पर है। (पढ़े पूरी खबर)

सेंट कोलंबा सुसाइड केस: दिल्ली के प्रतिष्ठित सेंट कोलंबा स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र की खुदकुशी मामले में दो महीने बाद एक नया मोड़ सामने आया है। 16 साल के छात्र ने हाल ही में मेट्रो स्टेशन से कूदकर जान दे दी थी, और अब क्लासरूम का एक कथित वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीचर छात्र के साथ सख्ती करती दिखाई दे रही हैं, जो मामले की जांच में नया आयाम जोड़ सकता है। (पढ़े पूरी खबर)

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में भव्य जश्न: भारत 77वें गणतंत्र दिवस पर हर साल की तरह कर्तव्य पथ पर भव्य और दिव्य जश्न मनाने की तैयारियों में जुटा है। जोश और उत्साह से भरपूर इस परेड में सैकड़ों लोग भाग लेंगे, और राजधानी के विभिन्न हिस्सों में समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सरकारी सूत्रों के अनुसार, परेड और समारोह के दौरान आम जनता और पर्यटकों की सुविधा के लिए सुरक्षा, यातायात और आपातकालीन सेवाओं की विशेष टीमें तैनात की जाएंगी। इस साल की परेड में सैनिक दल, सांस्कृतिक झांकियां और नई तकनीकी प्रदर्शनी शामिल होगी, जो देश की समृद्ध विरासत और आधुनिक प्रगति को दर्शाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के तहत दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने भी विशेष कदम उठाए हैं। (पढ़े पूरी खबर)

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज: 26 जनवरी से पहले दिल्ली में अशांति फैलाने की कथित साजिश रचने के आरोप में सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पन्नू द्वारा सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो के बाद हुई है। जिसमें उसने दावा किया था कि उसने अपने स्लीपर सेल के माध्यम से दिल्ली के रोहिणी और डाबरी इलाकों में खालिस्तान समर्थक पोस्टर लगाए हैं। (पढ़े पूरी खबर)
 
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m