Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (3 जनवरी 2026) की खबरों में JNUSU पदाधिकारियों व पूर्व अध्यक्ष पर FIR; दिल्ली में सड़क साइन बोर्ड में बड़ा बदलाव; दिल्ली में प्राइवेट गाड़ियां बनेंगी टैक्सी; दिल्ली पुलिस का ‘ऑपरेशन संकल्प’ प्रमुख रहा।

1. JNUSU पदाधिकारियों व पूर्व अध्यक्ष पर FIR
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) ने आरोप लगाया कि अपने पदाधिकारियों और छात्र कार्यकर्ताओं को चुप कराने और डराने के उद्देश्य से जेएनयू प्रशासन ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। छात्र संघ का कहना है कि यह एफआईआर विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में निगरानी व्यवस्था के विरोध के दौरान दर्ज कराई गई है। JNUSU के अनुसार, एफआईआर में वर्तमान पदाधिकारियों के साथ-साथ एक पूर्व जेएनयूएसयू अध्यक्ष का भी नाम शामिल किया गया है। छात्र संघ ने आरोप लगाया कि प्रशासन असहमति की आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रहा है और छात्रों के लोकतांत्रिक विरोध को अपराध की तरह पेश किया जा रहा है। JNUSU ने इस कार्रवाई को छात्र आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास बताया है।

2. दिल्ली में सड़क साइन बोर्ड में बड़ा बदलाव
दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) ने 1 जनवरी से सड़क साइन बोर्डों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। नई व्यवस्था के तहत सभी नए रोड साइन बोर्डों में QR कोड लगाना अनिवार्य होगा। PWD ने बताया कि इस कदम से बोर्डों की गुणवत्ता और एकरूपता सुनिश्चित होगी। QR कोड के जरिए सड़क के बारे में डिजिटल जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी, जिससे नागरिकों के लिए सूचना तक आसान पहुंच संभव होगी।

3. दिल्ली में प्राइवेट गाड़ियां बनेंगी टैक्सी
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने सचिवालय में ईवी निर्माताओं, कैब संचालक कंपनियों और एग्रीगेटर कंपनियों के साथ बैठक की। बैठक में निजी इलेक्ट्रिक वाहनों को शेयर टैक्सी के रूप में चलाने पर सहमति बनी। इसके अलावा, हवाई अड्डा और रिंग रोड के लिए शटल सेवाओं की संभावनाओं पर भी विचार किया गया। मुख्यमंत्री ने कंपनियों को भरोसा दिलाया कि योजना को मूर्तरूप देने के लिए नियमों में बदलाव किया जाएगा, और साथ ही कंपनियों की समस्याओं का निपटारा करने के लिए एक प्रभावी तंत्र विकसित किया जाएगा।

4. दिल्ली पुलिस का ‘ऑपरेशन संकल्प’
दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने दिसंबर महीने में ‘ऑपरेशन संकल्प’ के तहत अपराध नियंत्रण के लिए जोरदार अभियान चलाया। अभियान के दौरान सेंट्रल दिल्ली में झपटमारी, लूट, साइबर फ्रॉड और नशीले पदार्थों से जुड़े मामलों में काफी बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां की गईं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों पर नकेल कसने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में काफी सफल रही। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान साइबर अपराधों और नशीले पदार्थों से जुड़े नेटवर्क पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
झगड़ा सुलझाने गए दिल्ली पुलिस के सिपाही पर जानलेवा हमला: डाबड़ी इलाके में झगड़ा करने से मना करने पर कुछ युवकों ने दिल्ली पुलिस के सिपाही पर हमला कर दिया। हमले में सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी युवक एक गार्ड से झगड़ा कर रहे थे। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी भाग गए। मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुटी है। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली में स्टेशनों पर कार पार्किंग अब पड़ेगी भारीः नमो भारत ट्रेन से सफर करने वालों के लिए एक और झटका सामने आया है. स्टेशनों पर कार पार्किंग की दरों में बदलाव कर दिया गया है, जिससे अब लंबे समय तक वाहन खड़ा करना पहले की तुलना में कहीं ज्यादा महंगा हो गया है. नई व्यवस्था का सीधा असर रोजाना अप-डाउन करने वाले यात्रियों पर पड़ने वाला है. अब तक नमो भारत स्टेशनों पर कार पार्किंग के लिए छह घंटे से लेकर 16 घंटे तक केवल 30 रुपये देने पड़ते थे. लेकिन नई व्यवस्था में दो अतिरिक्त स्लैब जोड़ दिए गए हैं, जिससे शुल्क को तीन अलग-अलग श्रेणियों में बांट दिया गया है. अन्य वाहनों और सामान्य रात्रि पार्किंग शुल्क में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है. (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली की हवा में पलूशन के साथ खतरनाक बैक्टीरियाः सर्दियों के मौसम में पहले से ही गंभीर प्रदूषण की समस्या से जूझ रही राजधानी दिल्ली-एनसीआर अब एक नई मुसीबत का सामना कर रही है। जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) की एक हालिया रिसर्च के अनुसार, सर्द हवाओं के कारण खतरनाक दवा-प्रतिरोधी बैक्टीरिया (Drug-Resistant Bacteria) फैल रहे हैं। रिसर्च के निष्कर्षों के मुताबिक, ये बैक्टीरिया स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं और पलूशन के साथ मिलकर शहर के लोगों के लिए दोहरी चुनौती बन सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम में सुरक्षा और स्वच्छता के उपायों को और कड़ा करने की आवश्यकता है। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


