Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (25 दिसंबर 2025) की खबरों मेंपूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत AAP के तीन नेताओं पर FIR दर्ज; दिल्ली की सुरक्षा में 10,000 AI कैमरे होंगे तैनात; दिल्ली को धूल-मुक्त बनाने PWD का मास्टर प्लान; IGI एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल Metro और ड्राइवरलेस ट्रेन से जुड़ेंगे प्रमुख रही।

1. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज और उनके साथी संजय झा, आदिल अहमद खान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में FIR दर्ज की है. मामला ईसाई समुदाय के पवित्र प्रतीक ‘सांता क्लॉज’ के कथित अपमानज से जुड़ा है. FIR अधिवक्ता खुशबू जॉर्ज की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में सोशल मीडिया पोस्ट की जांच की जा रही है.

2. दिल्ली की सुरक्षा में 10,000 AI कैमरे होंगे तैनात
दिल्ली पुलिस का महत्वाकांक्षी ‘सेफ सिटी प्रोजेक्ट’ जल्द ही पूरा होने वाला है। इस प्रोजेक्ट के तहत शहर में 10,000 AI कैमरे लगाए जाएंगे। ये कैमरे सिर्फ निगरानी ही नहीं करेंगे, बल्कि संकट की स्थिति को खुद पहचानकर सीधे पुलिस कंट्रोल रूम को अलर्ट भेजेंगे। इसका मतलब है कि कोई PCR कॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे सुरक्षा तंत्र और भी तेज़ और प्रभावी बन जाएगा।

3. दिल्ली को धूल-मुक्त बनाने PWD का मास्टर प्लान
दिल्ली में धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) ने बड़ा कदम उठाया है। विभाग चार मॉडल रोड स्ट्रेच विकसित करेगा, जिनमें दक्षिण दिल्ली का एक हिस्सा भी शामिल है। इन सड़कों को एक सिरे से दूसरे सिरे तक पूरी तरह पक्का किया जाएगा। दोनों तरफ हरी पट्टियां और चौड़े फुटपाथ बनाए जाएंगे, ताकि कहीं भी नंगी मिट्टी न रहे और धूल उड़ने की समस्या खत्म हो सके।

4. IGI एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल Metro और ड्राइवरलेस ट्रेन से जुड़ेंगे
अगर आप दिल्ली एयरपोर्ट(Delhi Airport) से यात्रा करते रहे हैं, तो टर्मिनल बदलने की परेशानी आपको अच्छे से याद होगी। भारी सूटकेस, समय की टेंशन और कैब या शटल बस का लंबा इंतजार कई बार पूरी यात्रा का मज़ा बिगाड़ देता है। लेकिन अब यह झंझट खत्म होने वाला है। दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए ऐसा बदलाव आने वाला है, जिससे टर्मिनलों के बीच सफर पहले से कहीं ज्यादा आसान, तेज और आरामदेह हो जाएगा।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
रामलीला मैदान से हटेगा अवैध कब्जाः MCD ने रामलीला मैदान(Ramlila Maidan) से अवैध अतिक्रमण हटाने और अवैध कॉमर्शियल गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही रामलीला मैदान में अवैध कब्जों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है। जांच और सर्वेक्षण में सामने आया है कि करीब 36,428 वर्ग फुट सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मस्जिद जैसा ढांचा, बारात घर और डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित किए जा रहे थे। यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) के निर्देश पर सुनवाई के दौरान सामने आया, जिसमें वक्फ बोर्ड और मस्जिद समिति जमीन के मालिकाना हक से जुड़े कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर सके। डीडीए और राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार संबंधित जमीन सरकारी है। (पूरी खबर पढ़े)
मजनू का टीला के अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई का आदेशः दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने यमुना खादर क्षेत्र के ‘मजनू का टीला’ इलाके में अवैध रूप से चल रहे रेस्टोरेंट, कैफे और व्यावसायिक दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। अदालत ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) और संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे यमुना नदी के किनारे लगे अतिक्रमण, जो संरक्षण नियमों और एमसीडी बिल्डिंग सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हैं, कानून के दायरे में रहकर हटाएं। (पूरी खबर पढ़े)
नए साल से पहले दिल्ली में सुरक्षा कड़ी, 20 हजार पुलिसकर्मी तैनातः दिल्ली पुलिस(Delhi Police) ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा बढ़ा दी है। इस दौरान लगभग 20,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगी सीमाओं के साथ-साथ राजस्थान से सटे क्षेत्रों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इन अवसरों पर पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में आने वाले लोगों के बीच कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


