Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (29 दिसंबर 2025) की खबरों में दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर, ग्रीन ट्रांसपोर्ट की ओर दिल्ली, AI से होगी प्रदूषण की सटीक पहचान, राजधानी शिक्षकों को अब लावारिस कुत्तों की गिनती करने की जिम्मेदारी, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर जोर प्रमुख रहा।

1 दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर
दिल्ली-एनसीआर में रविवार रात से घना कोहरा छाया हुआ है। हालात को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार के लिए दिल्ली में बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। सोमवार सुबह राजधानी घने कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई। अधिकांश इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जिससे हाथ भर दूर देखना भी मुश्किल हो रहा है। कोहरे के कारण सड़क यातायात के साथ-साथ रेल और हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। दिल्ली से आने-जाने वाली कई ट्रेनें और उड़ानें देरी का शिकार हुई हैं।

2 ग्रीन ट्रांसपोर्ट की ओर दिल्ली
प्रदूषण से जूझ रही राजधानी दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने और वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की संख्या बढ़ाने के तहत नए साल में डीटीसी के बेड़े में करीब 3,500 ई-बसें शामिल की जाएंगी। इससे जहां एक ओर दिल्ली में बसों की मौजूदा कमी को दूर किया जा सकेगा, वहीं दूसरी ओर प्रदूषण के स्तर में भी उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है। दिल्ली मेट्रो फेज-4 को लेकर भी तेजी से काम करने की योजना है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने फेज-4 के तीन प्राथमिकता वाले कॉरिडोर को शुरू करने का लक्ष्य तय किया है।

3 AI से होगी प्रदूषण की सटीक पहचान
दिल्ली सरकार आईआईटी कानपुर(IIT Kanpur) के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए राजधानी में प्रदूषण के स्रोतों की सूक्ष्म पहचान और उनके प्रभाव का वैज्ञानिक आकलन करने पर विचार कर रही है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि दिल्ली सरकार का पर्यावरण विभाग इस संभावित सहयोग के लिए रोडमैप तैयार करने, संस्थागत तंत्र विकसित करने और चरणबद्ध कार्यान्वयन को लेकर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है।

4 राजधानी शिक्षकों को अब लावारिस कुत्तों की गिनती करने की जिम्मेदारी
राजधानी के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को अब स्कूल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में लावारिस कुत्तों की गिनती करने की जिम्मेदारी दी गई है। यह कदम उत्तराखंड मॉडल की तर्ज पर उठाया गया है। शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किया है। शिक्षक न केवल अपने शिक्षण संस्थान और स्कूल परिसर, बल्कि खेल परिसरों के आसपास घूम रहे आवारा कुत्तों के बारे में भी जानकारी एकत्र करेंगे।

5 ईज ऑफ डूइंग बिजनेस पर जोर
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि उनकी सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने बताया कि बीते 4 महीनों में राजधानी के व्यापारियों को 915 करोड़ रुपये का GST रिफंड जारी किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कारोबारियों को अनावश्यक परेशानियों से राहत मिले और दिल्ली में व्यापार करना सरल, पारदर्शी और भरोसेमंद बने। रेखा गुप्ता के मुताबिक, समय पर टैक्स रिफंड से न सिर्फ व्यापारियों की वर्किंग कैपिटल मजबूत होती है, बल्कि निवेश और रोजगार को भी बढ़ावा मिलता है। सरकार आगे भी प्रक्रियाओं को डिजिटल और तेज बनाने की दिशा में काम कर रही है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
दिल्ली कोर्ट का अहम फैसला: दिल्ली की साकेत जिला अदालत ने 23 साल पुराने ठगी मामले में अहम फैसला सुनाया है। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट में हस्ताक्षर का मिलान फेल होने के बाद अदालत ने अभियोजन पक्ष की कहानी को संदेहास्पद मानते हुए दो आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आकांक्षा गौतम की अदालत ने मामले में आरोपी धर्मवीर और श्याम कुमार को दोषमुक्त करते हुए कहा कि अभियोजन यह साबित नहीं कर सका कि आरोपियों ने धोखाधड़ी की नीयत से शिकायतकर्ता से पैसे लिए थे। मामले के तीसरे आरोपी बलबीर की कुछ समय पहले ही मृत्यु हो गई थी, जिसके कारण उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। (पढ़े पूरी खबर)
एयर होस्टेस सिमरन डडवाल की संदिग्ध मौत: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एयर होस्टेस सिमरन डडवाल की संदिग्ध मौत ने सनसनी मचा दी है। सिमरन 22 साल की थीं और मूल रूप से पंजाब के मोहाली की रहने वाली थीं। वे दिल्ली में रह रही थीं और एयर इंडिया में काम करती थीं। शनिवार रात को सिमरन अपनी एक दोस्त के फ्लैट पर पहुंचीं, जहां दोस्तों के साथ पार्टी चल रही थी। अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद दोस्त उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। (पढ़े पूरी खबर)
दिल्ली गैस चेंबर में तब्दील हुई: दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज(Saurabh Bhardwaj) ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के लिए “सिर्फ मीम मटेरियल” बनकर रह गई है। भारद्वाज ने दिल्ली में बढ़ते एक्यूआई स्तर को लेकर कहा, “कल रात कई जगहों पर एक्यूआई का स्तर 900 से ऊपर चला गया। आज कहीं भी पराली नहीं जलाई जा रही है, इसलिए पंजाब को दोष नहीं दिया जा सकता। इसके बावजूद, सरकारी निर्माण कार्य उन जगहों पर जारी हैं जहां प्रतिबंध लागू होने चाहिए थे।” (पढ़े पूरी खबर)
पूर्व विधायक रणबीर खरब का बेटा मंजीत दुष्कर्म मामले में बरी: दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने दुष्कर्म और आपराधिक धमकी के एक मामले में आरोपी मंजीत खरब को सभी आरोपों से बरी कर दिया है। अदालत ने कहा कि अभियोजन पक्ष आरोपों को ठोस और विश्वसनीय साक्ष्यों के जरिए साबित करने में असफल रहा। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विशाल पाहुजा की अदालत ने अपने फैसले में कहा कि शिकायतकर्ता की गवाही में कई गंभीर विरोधाभास और अस्पष्टताएं सामने आईं, जिनके आधार पर दोषसिद्धि संभव नहीं है। अदालत ने स्पष्ट किया कि केवल आरोपों के आधार पर किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। (पढ़े पूरी खबर)
दिल्ली में 3 दिवसीय सांस्कृतिक-साहित्यिक महोत्सव: दिल्ली में 2 जनवरी से 4 जनवरी तक तीन दिवसीय सांस्कृतिक और साहित्यिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन राजधानी के ध्यानचंद स्टेडियम में होगा, जिसमें देशभर से 100 से अधिक प्रख्यात वक्ता, विचारक और लेखक हिस्सा लेंगे।महोत्सव में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सुनील आंबेकर और सच्चिदानंद जोशी जैसे प्रतिष्ठित वक्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान साहित्य, संस्कृति, राष्ट्रवाद, समकालीन सामाजिक मुद्दों और भारतीय विचार परंपरा से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। (पढ़े पूरी खबर)
गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा: ठंड के दिनों में हर कोई गर्म पानी से नहाना चाहता है, लेकिन गुरुग्राम सेक्टर-56 थाना के अंतर्गत घाटा गांव में रविवार की शाम इलेक्ट्रिक रॉड से पानी गर्म करने के दौरान एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में पहुंचाया। पुलिस की छानबीन में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। (पढ़े पूरी खबर)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


