Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (9 दिसंबर 2025) की खबरों में दिल्ली में गोवा जैसे हादसे का इंतजार, दिल्ली में 4 साल की बच्ची से रेप के मामले में कोर्ट सख्त, पूर्व CJI गवई पर जूता फेंकने वाले वकील को चप्पल से पीटा, दिल्ली ब्लास्ट मामले में और बड़ी गिरफ्तारी, यमुना एक्सप्रेसवे पर घटेगी गाड़ियों की स्पीड लिमिट प्रमुख रहा।

1 दिल्ली में गोवा जैसे हादसे का इंतजार
गोवा के अपरोरा नाइट क्लब की भयावह घटना देश अब तक नहीं भूला है। 25 मासूम ज़िंदगियाँ एक पल में खत्म हो गईं किसी का भाई, किसी का पति, किसी का पिता… उस दर्द का कोई मरहम नहीं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि देश की राजधानी दिल्ली भी ऐसी ही लापरवाहियों के बीच सांस ले रही है। जांच में पता चला है कि दिल्ली में कहने को लगभग 1,000 होटल और क्लब संचालित हैं, लेकिन इनमें से सिर्फ 90 के पास ही फायर सेफ्टी NOC है। इन 90 प्रतिष्ठानों में 52 होटल और 38 क्लब शामिल हैं। फायर सुरक्षा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि सैकड़ों प्रतिष्ठान बिना अनिवार्य सुरक्षा जांचों और उपकरणों के ही चल रहे हैं, जो किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकते हैं।

2 दिल्ली में 4 साल की बच्ची से रेप के मामले में कोर्ट सख्त
दिल्ली में चार साल की बच्ची से रेप के मामले में रोहिणी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की जांच पर कड़ी नाराज़गी जताई है। कोर्ट ने कहा कि इतनी संवेदनशील और गंभीर घटना में पुलिस की लापरवाही “चौंकाने वाली और अस्वीकार्य” है। अदालत ने स्पष्ट किया कि चार साल की मासूम के साथ हुए दिल दहला देने वाले अपराध में पुलिस का ढीला रवैया बेहद चिंताजनक है और यह पीड़िता व उसके परिवार के साथ अन्याय के समान है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने पीड़िता की पीड़ा और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तुरंत 5 लाख रुपये का अंतरिम मुआवजा जारी करने का आदेश दिया।

3 पूर्व CJI गवई पर जूता फेंकने वाले वकील को चप्पल से पीटा
सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) के पूर्व CJI बी.आर. गवई(B.R. Gawai) पर जूता फेंकने वाले वकील राकेश किशोर(Rakesh Kishore) की दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर में वकीलों ने चप्पलों से पिटाई कर दी। हाल ही में राकेश किशोर ने एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्य न्यायाधीश गवई की ओर जूता फेंककर हंगामा किया था, जिसके बाद जस्टिस गवई ने उन्हें माफ कर दिया था। इसके बावजूद कोर्ट परिसर में कुछ वकीलों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें चप्पलों से पीटा।

4 दिल्ली ब्लास्ट मामले में और बड़ी गिरफ्तारी
दिल्ली में लाला किले के पास हुए कार बम ब्लास्ट में एनआईए को बड़ी सफलता मिली है. एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला इलाके से डॉक्टर बिलाल को गिरफ्तार किया है. अब तक दिल्ली ब्लास्ट मामले में बिलाल नसीर समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. NIA अधिकारियों के अनुसार, डॉ. बिलाल को इस साजिश के मुख्य पात्रों में से एक माना जा रहा है. शुरुआती जांच में उसकी अहम भूमिका सामने आने के बाद यह गिरफ्तारी की गई. एजेंसी का दावा है कि मल्ला ने धमाके की साजिश को आगे बढ़ाने, मुख्य आरोपियों को पनाह देने और कुछ सबूतों को मिटाने में भी सीधी भूमिका निभाई थी.

5 यमुना एक्सप्रेसवे पर घटेगी गाड़ियों की स्पीड लिमिट
यमुना एक्सप्रेसवे (yamuna expressway) पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों के लिए बड़ा बदलाव होने जा रहा है। सरकार ने 15 दिसंबर से एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट कम करने का निर्णय लिया है। नए नियम लागू होने के बाद सभी वाहन चालकों को निर्धारित अधिकतम गति सीमा के भीतर ही चलना होगा। निर्धारित स्पीड लिमिट का उल्लंघन करने पर भारी चालान लगाया जाएगा। यह निर्णय सर्दियों में कोहरे, कम विज़िबिलिटी और सड़कों पर बढ़ती फिसलन के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से लिया गया है। प्रशासन का कहना है कि सख्त स्पीड कंट्रोल से हादसों में कमी आएगी और यात्रियों की सुरक्षा बेहतर तरीके से सुनिश्चित की जा सकेगी।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
दिल्ली में बस संकट गहराया: राजधानी दिल्ली में बसों की संख्या लगातार घट रही है। नवंबर में आयु पूर्ण होने के कारण करीब 550 CNG बसों को फ्लीट से बाहर कर दिया गया, जिसके चलते सार्वजनिक परिवहन पर दबाव बढ़ गया है। अब यात्रियों को बस स्टॉप पर लंबा इंतज़ार करना पड़ रहा है। इसका असर नौकरीपेशा लोगों के साथ-साथ स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं पर भी पड़ रहा है, जिन्हें रोज़ाना अतिरिक्त समय और परेशानी झेलनी पड़ रही है। (पढ़े पूरी खबर)
दिल्ली जल बोर्ड टेंडर घोटाला: ED की दिल्ली जोनल ऑफिस ने दिल्ली जल बोर्ड के टेंडर घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इसमें दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन, उस समय के सीईओ उदित प्रकाश राय, DJB के पूर्व सदस्य अजय गुप्ता, पूर्व मुख्य इंजीनियर सतीश चंद्र वशिष्ठ और कई निजी व्यक्तियों व कंपनियों के नाम शामिल हैं। यह मामला DJB के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स (STPs) से जुड़े चार टेंडरों में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है। (पढ़े पूरी खबर)
DTC ड्राइवर को हॉर्न बजाने पर मारा: दिल्ली के रोहिणी इलाके में शनिवार शाम एक खौफनाक वारदात सामने आई। अमन विहार क्षेत्र में बारात को साइड देने के लिए बस ड्राइवर ने हॉर्न बजाया, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि भीड़ ने ड्राइवर को बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। एक मामूली हॉर्न से शुरू हुआ विवाद हत्या में बदलने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। घटना के विरोध में परिजनों के साथ डीटीसी कर्मचारी भी सड़कों पर उतर आए हैं। आरोपीयों को कड़ी सजा देने और मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग जोर पकड़ रही है। (पढ़े पूरी खबर)
दिल्ली में जाम से मिलेगी राहत: दिल्ली सरकार राजधानी के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाम कम करने के लिए बड़ा कदम उठा रही है। इस परियोजना के तहत कश्मीरी गेट पर निगम बोध घाट के पास और श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग-जंक्शन पर स्काईवॉक बनाए जाएंगे। इन स्काईवॉकों के बनने से रोजाना सड़क पार करते हुए आने-जाने वाले पैदल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और यातायात प्रवाह भी सुगम होगा। (पढ़े पूरी खबर)
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



