दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (28सितंबर 2025) : नवरात्रि में दिल्ली की बेटियों के लिए खुशखबरी, हर घर जल योजनाः मंत्री प्रवेश वर्मा ने की योजना की शुरुआत, Delhi Airport से सटे 300 साल पुराने गांव को खाली करने का अल्टीमेटम, स्वामी चैतन्यानंद गिरफ्तार; आगरा के होटल में छिपा था, दिल्ली में कांग्रेस नेता की हत्या का खुलासा. प्रमुख खबरें रहीं।

1 नवरात्रि में दिल्ली की बेटियों के लिए खुशखबरी
Delhi Ladli Yojana: नवरात्रि में दिल्ली की बेटियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। सीएम रेखा गुप्ता सरकार दिल्ली लाडली योजना के लगभग 40 हजार लाभार्थियों को 1 अक्टूबर को भुगतान करेगी। दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि लाडली योजना के लगभग 40 हजार लाभार्थियों को 1 अक्टूबर को भुगतान किया जाएगा। यह राशि सेवा पखवाड़ा के दौरान तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले एक खास कार्यक्रम में वितरित की जाएगी।

2 हर घर जल योजनाः मंत्री प्रवेश वर्मा ने की योजना की शुरुआत
Delhi Har Ghar Jal Yojana: अब दिल्ली की झुग्गी-बस्तियों में पानी की किल्लत नहीं होगी। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने ‘हर घर जल योजना’ की शुरुआत कर दी है। जल मंत्री प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने 26 सितंबर को जल जीवन मिशन (अमृत 2.0) के तहत राजधानी में ‘हर घर जल योजना’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत सबसे पहले कालीबाड़ी मार्ग और गोल मार्केट के झुग्गी बस्ती इलाकों में पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे।

3 Delhi Airport से सटे 300 साल पुराने गांव को खाली करने का अल्टीमेटम
दिल्ली एयरपोर्ट यानी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Delhi IGI Airport) के पास स्थित करीब 300 साल पुराने गांव ‘मेहरम नगर’ (mehram village) के अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने गांव को 30 सितंबर तक खाली करने का अल्टीमेटम ग्रामीणों को दिया है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने फिलहाल इस नोटिस पर रोक लगा दी है। वहीं एक बार फिर एनएसजी ने गांव को खाली करने के लिए नोटिस चिपकाया है। इसे लेकर ग्रामीण नाराज हो गए हैं और एनएसजी और सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं।

4 दिल्ली को मिला मल्टी-लेवल कार पार्किंग का तोहफा
Delhi Multi-level car parking: दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में नवनिर्मित ऑटोमेटिक मल्टी-लेवल पार्किंग का उद्घाटन CM रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने कर दिया है। यह पार्किंग दिल्ली नगर निगम द्वारा बनाई गई है और इसकी कुल लागत करीब 63.74 करोड़ रुपये है। यह नई सुविधा 399 वाहनों की क्षमता के साथ ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या को कम करेगी।

5 दिल्ली में कांग्रेस नेता की हत्या का खुलासा
दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में शुक्रवार सुबह प्रॉपर्टी डीलर व कांग्रेसी नेता लखपत सिंह कटारिया उर्फ लख्खी की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में एक व्यक्ति व उसके नाबालिग बेटे को पकड़ा है। इनकी पहचान खुशीराम (47) और इसके 17 साल के नाबालिग बेटे के रूप में हुई है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
स्वामी चैतन्यानंद गिरफ्तार; आगरा के होटल में छिपा था
Swami Chaitanyananda Saraswati Arrest: 17 छात्राओं से यौन शोषण के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्वामी चैतन्यानंद आगरा के एक होटल में छिपा था, जहां दिल्ली पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस चैतन्यानंद का मेडिकल करा रही है। बता दें कि दिल्ली के वसंत कुंज स्थित निजी मैनेजमेंट संस्थान श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की छात्राओं ने चैतन्यानंद पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। स्वामी चैतन्यानंद पिछले 5 दिन से फरार था।
खुद को UN का एम्बेसडर बताता था चैतन्यानंद
Swami Chaitanyananda Arrested: दिल्ली पुलिस ने देर रात स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को आगरा के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. टीम आगरा से दिल्ली के लिए रवाना हो गई है और आज बाद में स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को अदालत में पेश करेगी. दिल्ली पुलिस ने आगरा स्थित होटल के कमरे में 15 मिनट तक आरोपी से पूछताछ की, इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई. जानकारी के मुताबिक़ दिल्ली पुलिस बाबा को लेकर पटियाला हाउस कोर्ट पहुंच चुकी है. उसके काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा जानने के लिए दिल्ली पुलिस अदालत से इस ढोंगी बाबा से पूछताछ करने के लिए 5 दिन की रिमांड मांग सकती है.

दिल्ली में बम ब्लास्ट की धमकी
Delhi Bomb Threat News: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली में एक बार फिर बम ब्लास्ट की धमकी दी गई है। दिल्ली एयरपोर्ट और स्कूलों समेत कई संस्थानों को एक साथ ईमेल कर धमाके से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला है। त्योहारी सीजन में धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं। यही नहीं, यह धमकी भरा मेल देश के कई अन्य हिस्सों में भी भेजा गया है, जिसमें जम्मू एयरपोर्ट भी शामिल है।

5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया पाखंडी बाबा चैतन्यानंद
Swami Chaitanyananda Arrested: 17 लड़कियों के साथ यौन शोषण के आरोपी चैतन्यानंद को 5 दिनों की रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है. आगराके होटल से गिरफ्तार करने के बाद उसे पटियाला कोर्ट में पेश किया गया था. यहां पुलिस ने अदालत ने 5 दिन की रिमांड मांगी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. रिमांड के दौरान पुलिस उससे उसकी काली करतूतों की जानकारी हासिल करेगी. बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने देर रात स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को आगरा के एक होटल से गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने होटल के कमरे में ढोंगी बाबा से 15 मिनट तक पूछताछ की, इसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई.
सत्येंद्र जैन ने कहा था कि आप सीबीआई से बनवा लो…
दिल्ली के दो प्रमुख फ्लाईओवरों में से एक नंद नगरी फ्लाईओवर का उद्घाटन आज हो गया। 180 करोड़ की लागत से बना ये फ्लाईओवरअब आम जनता के स्वागत के लिए तैयार है। इस बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एक किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के रहते मैंने इन दोनों फ्लाईओवर की बात की थी,लेकिन सत्येंद्र जैन ने कहा था कि आप सीबीआई से बनवा लो। उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन तो इसे बनवा के श्रेय भी ले सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक