Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (27 नवंबर 2025) की खबरों में प्रदूषण में सुधार के बाद दिल्ली-NCR से हटाई गई GRAP-3 की पाबंदियां, दिल्ली में ग्रीन मोबिलिटी को नई रफ्तार, MCD उपचुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने नया थीम सॉन्ग किया लॉन्च, दिल्ली में 3 साल के बाद सबसे ठंडी रही नवंबर की रात, दिल्ली हाईकोर्ट ने Hermès और Birkin Bags को दिया भारत में प्रसिद्ध ट्रेडमार्क का दर्जा प्रमुख रहा।

1 प्रदूषण में सुधार के बाद दिल्ली-NCR से हटाई गई GRAP-3 की पाबंदियां

लगातार तीन दिनों से वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार दर्ज किए जाने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बुधवार (26 नवंबर) को दिल्ली–NCR में GRAP-3 के तहत लागू सभी प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया। बुधवार को राजधानी का 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 327 दर्ज किया गया। आईएमडी और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रहने की संभावना है।

पढ़े पूरी खबर…

2 दिल्ली में ग्रीन मोबिलिटी को नई रफ्तार

दिल्ली में यमुना नदी के किनारे बनने वाले 53 किलोमीटर लंबे साइकिल ट्रैक प्रोजेक्ट की गति तेज़ हो गई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) ने दिल्ली सचिवालय में इसकी उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की। प्रस्तावित ट्रैक वजीराबाद यमुना पुल से शुरू होकर NH-24 मार्ग के साथ आगे बढ़ेगा और कालिंदी कुंज स्थित यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क तक पहुंचेगा। ट्रैक को यमुना के दोनों किनारों पर विकसित किया जाएगा और कुछ हिस्सों में यह नदी को पार करते हुए आगे बढ़ेगा। सरकार का मानना है कि इस प्रोजेक्ट से दिल्ली में साइकिल इन्फ्रास्ट्रक्चर को नई दिशा मिलेगी और प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी।

पढ़े पूरी खबर…

3 MCD उपचुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने नया थीम सॉन्ग किया लॉन्च

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने 2025 के MCD उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता अभियान को नई दिशा देने के लिए एक आकर्षक ऑडियो-वीडियो थीम सॉन्ग जारी किया है। इसका उद्देश्य नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। आयोग की ओर से जारी इस थीम सॉन्ग में हर वोट की अहमियत पर जोर दिया गया है और लोगों से अपील की गई है कि वे अपने अधिकार का जिम्मेदारी के साथ उपयोग करें।

पढ़े पूरी खबर…

4 दिल्ली में 3 साल के बाद सबसे ठंडी रही नवंबर की रात

दिल्ली–NCR में इस बार नवंबर की शुरुआत से ही कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। 26 नवंबर को दिल्ली का न्यूनतम तापमान गिरकर 8°C पर पहुंच गया, जो 2022 के बाद नवंबर का सबसे ठंडा दिन रहा। हालांकि 27 नवंबर की सुबह कुछ राहत दिखी और न्यूनतम तापमान 9.6°C दर्ज किया गया, लेकिन यह अब भी सामान्य से लगभग 3 डिग्री कम है।

पढ़े पूरी खबर…

5 दिल्ली हाईकोर्ट ने Hermès और Birkin Bags को दिया भारत में प्रसिद्ध ट्रेडमार्क का दर्जा

फ्रांस के लग्जरी ब्रांड हर्मीस के स्वामित्व वाले चार ट्रेडमार्क को दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने प्रसिद्ध ट्रेडमार्क का दर्जा दिया। आदेश की प्रति देर रात जारी की गई। न्यायमूर्ति तेजस करिया ने अपने आदेश में ‘Hermès’ नाम, उसके स्टाइलिश लोगो और बर्किन हैंडबैग (Birkin bags) की विशिष्ट त्रिआयामी आकृति को भारत में प्रसिद्ध ट्रेडमार्क के रूप में मान्यता दी। यह निर्णय हर्मीस इंटरनेशनल द्वारा भारतीय कंपनी मैकी लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दायर ट्रेडमार्क उल्लंघन और पासिंग-ऑफ मुकदमे के संदर्भ में दिया गया।

पढ़े पूरी खबर…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

करोल बाग में अवैध मोबाइल असेंबलिंग फैक्ट्री का भंडाफोड़: दिल्ली के करोल बाग इलाके में पुलिस ने एक अवैध मोबाइल असेंबलिंग और आईएमईआई (IMEI) नंबर बदलने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है, जो पिछले दो साल से चोरी, लूट, साइबर फ्रॉड और अन्य आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन तैयार कर रही थी। ‘ऑपरेशन CYBERHAWK’ के तहत की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मौके से 1,826 तैयार व आधे-तैयार मोबाइल फोन, लैपटॉप, विशेष सॉफ्टवेयर, IMEI स्कैनर, हजारों मोबाइल बॉडी पार्ट्स और प्रिंटेड IMEI लेबल बरामद किए हैं। (पढ़े पूरी खबर)

आरोपी पर नहीं थोपी जा सकती लाइव लोकेशन साझा करने की शर्त : दिल्ली हाई कोर्ट(Delhi High Court) ने जमानत की शर्त के रूप में लाइव लोकेशन साझा करने के निर्देश को अवैध ठहराते हुए इसे रद्द कर दिया है। मामले में ट्रायल कोर्ट ने एक आरोपी को जमानत मिलने के बाद गूगल के माध्यम से अपनी लाइव लोकेशन जांच अधिकारी के साथ साझा करने का आदेश दिया था। इसके विरुद्ध आरोपी वर्धमान डिवेलपर्स के निदेशक हरिंदर वशिष्ठ ने शर्त में संशोधन की मांग करते हुए हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था। हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि ऐसी शर्तें नागरिक की निजता का गंभीर उल्लंघन हैं और इन्हें लागू नहीं किया जा सकता। (पढ़े पूरी खबर)

दिल्ली में Uber ड्राइवर ने NGO फाउंडर का मरोड़ा हाथ: दिल्ली की सड़कों पर महिलाओं की सुरक्षा फिर से सवालों के घेरे में है। रविवार को एक पर्यावरण NGO की फाउंडर के साथ Uber कैब ड्राइवर का असामान्य और अनुचित व्यवहार सामने आया। पीड़िता कोई आम नागरिक नहीं, बल्कि प्रसिद्ध पर्यावरण NGO ‘चिंतन’ की संस्थापक भारती चतुर्वेदी हैं। भारती चतुर्वेदी वसंत विहार से सरवोदया एनक्लेव स्थित एक डॉक्टर के क्लिनिक जा रही थीं। उबर का लोकेशन पिन गलती से एसेक्स फार्म्स के पास रुका। उन्होंने ड्राइवर से अनुरोध किया कि उन्हें सही स्थान पर पहुंचाया जाए। शुरुआत में ड्राइवर ने मान लिया, लेकिन कुछ ही सेकंड में उसका व्यवहार बदल गया और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। (पढ़े पूरी खबर)

ड्राइवर ने मालिक के घर से उड़ा दिए 4 करोड़ के सोने-हीरे: दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की एंटी-बर्गलरी सेल ने अपने ही मालिक के घर चोरी करने वाले कार चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी महेंद्र दान ने घर से लगभग 4 करोड़ रुपए की ज्वैलरी और घड़ियाँ चुरा कर अपने पैतृक गांव में छिपा दी थीं। पुलिस ने 22 नवंबर को राजस्थान से आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सारा माल बरामद कर लिया। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है। (पढ़े पूरी खबर)

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक