दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (10 अक्टूबर 2025) सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, NCR राज्यों ने मांगी ग्रीन पटाखों की सशर्त अनुमति, फिर बढ़ेगी AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की मुसीबत, दिल्ली को जल्द मिलेगा अपना ‘इंडिया हैबिटेट सेंटर’, शिक्षा निदेशालय को निजी स्कूलों की मुनाफाखोरी की जांच का अधिकार प्रमुख खबरें रहीं।

1 सुप्रीम कोर्ट में NCR राज्यों ने मांगी ग्रीन पटाखों की सशर्त अनुमति

दिल्ली-एनसीआर में पटाखे जलाने पर लगी पाबंदी (Firecrackers Ban) को लेकर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में अहम सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान एनसीआर राज्यों ने अदालत से ग्रीन पटाखे जलाने की सशर्त अनुमति देने की मांग की। राज्यों की ओर से कहा गया कि अगर सुप्रीम कोर्ट अनुमति दे तो सिर्फ एनईईआरआई (NEERI) द्वारा स्वीकृत ग्रीन पटाखे ही बाजार में बेचे जाएं। इसके साथ ही, पटाखों की बिक्री और जलाने पर सख्त नियंत्रण के लिए निर्धारित समय सीमा और निगरानी तंत्र लागू किया जाए।

पूरी खबर पढ़े…

2 फिर बढ़ेगी AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की मुसीबत

आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान( Amanatullah Khan) की परेशानी एक बार फिर बढ़ने वाली है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी पत्र दायर किया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में निचली अदालत को निर्देश दिया है कि वह ईडी की स्वीकृति को रिकॉर्ड में लेने के आवेदन पर विचार करे। यह मामला करीब 36 करोड़ रुपये की संपत्तियों की खरीद में कथित मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। ईडी ने जांच में पाया कि वक्फ बोर्ड से संबंधित वित्तीय लेनदेन में कई अनियमितताएं हुई थीं।

पूरी खबर पढ़े…

3 रेखा गुप्ता सरकार दिल्लीवालों को देने जा रही बड़ी सुविधा

दिल्ली सरकार अपने नागरिकों के लिए सरकारी सेवाओं को और अधिक सुलभ और फेसलैस बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसके तहत जन्म और जाति प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेजों के लिए वॉट्सऐप के माध्यम से आवेदन और वितरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सरकारी अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न विभागों की लगभग 50 सेवाओं की पहचान की गई है, जिनके लिए वॉट्सऐप के जरिए आवेदन किया जा सकता है। इससे न केवल लंबे चक्कर और लाइनें कम होंगी, बल्कि नागरिकों के समय और संसाधनों की बचत भी होगी।

पूरी खबर पढ़े…

4 दिल्ली-NCR में प्रदूषण पर केंद्र की बड़ी सख्ती

दिल्ली-एनसीआर में हर साल सर्दियों के साथ बढ़ने वाले धुंध और जहरीली हवा के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने वायु प्रदूषण पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में दिल्ली सरकार के मंत्री सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB), वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM), नीति आयोग और NCR के कई राज्यों के अधिकारी मौजूद रहे।

 पूरी खबर पढ़े…

5 शिक्षा निदेशालय को निजी स्कूलों की मुनाफाखोरी की जांच का अधिकार

दिल्ली हाईकोर्ट(Delhi High Court) ने एक महत्वपूर्ण फैसले में स्पष्ट किया है कि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (Directorate of Education) को यह अधिकार है कि वह निजी स्कूलों में मुनाफाखोरी और व्यावसायीकरण के मामलों की जांच कर सके। अदालत ने शिक्षा निदेशालय को निर्देश दिया है कि वह दो निजी स्कूलों के खातों की जांच नए सिरे से करे और यह सुनिश्चित करे कि स्कूलों द्वारा वसूली जा रही फीस का सही उपयोग छात्रों के हित में हो रहा है या नहीं।

पूरी खबर पढ़े…

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली के द्वारका में सड़क का गड्ढा बना हादसे की वजह

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 3 में सड़क पर बने गड्ढे के कारण एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया, जिससे वहां से गुजर रही एक महिला की मौत हो गई। ट्रक पलटने के कारण सड़क पर यातायात भी बाधित हुआ और लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलने पर बिंदापुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक को सड़क के एक तरफ किया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जताई गई है।

पूरी खबर पढ़े…

दिल्ली में आवारा कुत्तों को लेकर डॉग लवर्स ने लगाया आरोप

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गुरुवार को नया विवाद खड़ा हो गया, जब कथित तौर पर स्टेडियम प्रशासन ने उन आवारा कुत्तों को दोबारा प्रवेश देने से रोक दिया, जिन्हें दो दिन पहले नसबंदी (स्पे/नीटरिंग) के लिए ले जाया गया था। पशु अधिकार कार्यकर्ताओं ने इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन बताया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, आवारा जानवरों को उनके मूल स्थान से हटाने पर रोक है।

पूरी खबर पढ़े…

दिल्ली को जल्द मिलेगा अपना ‘इंडिया हैबिटेट सेंटर’

पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए खुशखबरी है। शाहदरा के व्यस्त व्यापारिक इलाके में जल्द ही एक कल्चरल और सोशल सेंटर बनेगा, जो लोधी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर (IHC) की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। ट्रांस यमुना डेवलपमेंट बोर्ड (TYDB) ने इस पुराने प्रस्ताव को फिर से सक्रिय करने का निर्णय लिया है। यह सेंटर यमुना के उस पार रहने वाले करीब 60 लाख लोगों के लिए नया कल्चरल और सोशल ठिकाना साबित होगा।

पूरी खबर पढ़े…

CM रेखा गुप्ता ने की ‘कांतारा’ की टीम से मुलाकात

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी और उनकी टीम से मुलाकात की. यह मुलाकात राजधानी के मुख्यमंत्री जनसेवा सदन में हुई. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए फिल्म की खुलकर सराहना की और कहा कि ‘कांतारा’ भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक परंपराओं की आत्मा को खूबसूरती से दर्शाती है.

पूरी खबर पढ़े…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m

देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक