दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ(Delhi Morning News Brief): कल (22 अक्टूबर 2025) दिल्ली में छठ पूजा पर यमुना घाट और कृत्रिम घाटों की विशेष तैयारियां, दिल्ली दंगों की चार्जशीट पर कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, मंत्रियों के लिए लाखों के एयर प्यूरीफायर खरीद रही सरकार, दिल्ली में दिवाली पर 4 साल में सबसे खराब वायु गुणवत्ता

1 दिल्ली में छठ पूजा पर यमुना घाट और कृत्रिम घाटों की विशेष तैयारियां
दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने पूर्वांचल मोर्चा के साथ छठ पूजा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष संतोष ओझा सहित अन्य सदस्य भी शामिल हुए। मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष दिल्ली में 1000 से अधिक स्थानों पर छठ पर्व का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अनुमति और एनओसी एकल खिड़की व्यवस्था के माध्यम से प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि कई वर्षों के बाद यमुना घाटों पर छठ पूजा का विशेष आयोजन होगा, जिससे श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ा है।

2 दिल्ली दंगों की चार्जशीट पर कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार
2020 के दिल्ली दंगों की जांच को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है। अदालत ने कहा कि संबंधित चार्जशीट अस्पष्टता से भरी हुई है। कोर्ट ने दंगों के दौरान हुई आगजनी और तोड़फोड़ के एक मामले में पुलिस की जांच की आलोचना की। अदालत ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि घटना में शामिल दो समूहों में से किस समूह ने पीड़ितों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया और जलाया।

3. मंत्रियों के लिए लाखों के एयर प्यूरीफायर खरीद रही सरकार
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार खतरनाक होता जा रहा है। आप नेताओं ने कहा कि जहरीली हवा में दिल्लीवासी सांस लेने को मजबूर हैं, बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ रही है, लेकिन सरकार जनता की बजाय अपने मंत्रियों के लिए महंगे एयर प्यूरीफायर खरीदने में व्यस्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का ध्यान न तो प्रदूषण नियंत्रण पर है और न ही राहत उपायों पर सिर्फ दिखावे और सुविधाओं पर खर्च किया जा रहा है।

4 दिल्ली में दिवाली पर 4 साल में सबसे खराब वायु गुणवत्ता
राजधानी दिल्ली में इस बार दिवाली के दिन वायु गुणवत्ता ने पिछले चार वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रविवार रात को प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा और सूक्ष्म प्रदूषक कण (PM 2.5) की मात्रा 675 तक पहुंच गई, जो 2021 के बाद अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार (20 अक्टूबर) शाम 4 बजे दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 345 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, दिवाली के दौरान पटाखों के व्यापक इस्तेमाल और ठंडी हवाओं की अनुपस्थिति के कारण प्रदूषण के स्तर में अचानक उछाल देखने को मिला।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

दिल्ली के नरेला में 5 साल के मासूम की बेरहमी से हत्या
राजधानी दिल्ली के नरेला इलाके में 5 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार बच्चे का शव ड्राइवर नीतू के कमरे से बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि घटना से एक दिन पहले शराब के नशे में दो ड्राइवरों में झगड़ा हुआ था। 21 अक्टूबर की दोपहर करीब 3:30 बजे पुलिस को बच्चे के अपहरण की सूचना मिली, जिसे बाद में थाना नरेला को ट्रांसफर किया गया।

SC/ST एक्ट का दुरुपयोग कर बैंक को वैध मॉर्गेज राइट से नहीं रोका जा सकता
दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण टिप्पणी में कहा कि भूमि पर गलत कब्जे या बेदखली से जुड़े मामलों में SC/ST (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के प्रावधानों का उपयोग किसी बैंक को उसके वैध बंधक (मॉर्गेज) अधिकारों के प्रयोग से रोकने के लिए नहीं किया जा सकता। यह टिप्पणी अदालत ने एक्सिस बैंक लिमिटेड बनाम राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग मामले की सुनवाई के दौरान प्रथम दृष्टया (prima facie) रूप में की।

दिल्ली में वांटेड बदमाश ऋषभ उर्फ रितिक डांसर के खिलाफ पुलिस ने किया एनकाउंटर
राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-3 में बुधवार को पुलिस और बदमाश के बीच एनकाउंटर हुआ। इस दौरान बदमाश ऋषभ उर्फ रितिक डांसर जख्मी हो गया, जबकि एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी। जानकारी के अनुसार, डांसर बिंदापुर थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में वांटेड था। आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। हत्या के बाद वह स्थानीय अपराधियों के संपर्क में आया और गवाहों को खत्म करने की कोशिश कर रहा था।

AAP ने सरकार से मांगा जवाब, पूछा- कहां गई कृत्रिम बारिश की घोषणा
दिवाली के बाद दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है और शहर की हवा जहरीली हो गई है। इसके बावजूद सरकारी वादे के मुताबिक कृत्रिम वर्षा (आर्टिफिशियल रेन) का कोई असर नहीं दिखा। इसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने राजधानी की बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। AAP नेताओं ने सवाल किया कि जब प्रदूषण से राहत दिलाने के लिए कृत्रिम वर्षा का दावा किया गया था, तो उसे अमल में क्यों नहीं लाया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



