Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (5 जनवरी 2026) की खबरों में दिल्ली के लक्ष्मी नगर में ट्रिपल मर्डर; उमर खालिद और शरजील इमाम पर बोलीं CM रेखा गुप्ता; दिल्ली में युवक को सड़क पर निर्वस्त्र कर पीटा; उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान AAP का हंगामा प्रमुख रहा।

1. दिल्ली के लक्ष्मी नगर में ट्रिपल मर्डर

दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने ही परिवार को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने अपनी मां, बहन और भाई की बेरहमी से हत्या कर दी और वारदात के बाद खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

पढ़े पूरी खबर…..

2. उमर खालिद और शरजील इमाम पर बोलीं CM रेखा गुप्ता

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने 2020 के दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में एक्टिविस्ट उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट के इनकार के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि शहर को हिंसा की आग में धकेलने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (05 जनवरी) को दिल्ली दंगों के मामले में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से साफ तौर से मना कर दिया. हालांकि अदालत ने इस मामले में पांच अन्य आरोपियों को राहत देते हुए जमानत दी.

पढ़े पूरी खबर…..

3. दिल्ली में युवक को सड़क पर निर्वस्त्र कर पीटा

दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से दिनदहाड़े गुंडागर्दी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना 2 जनवरी की बताई जा रही है, जिसका CCTVफुटेज अब सामने आया है। वीडियो में दबंगों की बेरहमी और सड़क पर तमाशबीन बनी भीड़ की संवेदनहीनता साफ दिखाई देती है। आरोप है कि दबंगों ने पहले पीड़ित को उसके घर से जबरन बाहर खींचा और फिर सड़क पर घसीटते हुए उसके बेटे को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा। पूरी घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोग तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने भी पीड़ितों की मदद के लिए आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं की। सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पढ़े पूरी खबर…..

4. उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान AAP का हंगामा

दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन, 5 जनवरी को उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान सदन में हंगामे की स्थिति बन गई। विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों ने अभिभाषण के दौरान विरोध जताया, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कुछ विधायकों को सदन से बाहर ले जाने के निर्देश दिए। इसके बाद पूरे विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। सदन से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया।

पढ़े पूरी खबर…..

कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-

सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिलने पर उमर खालिद की आई पहली प्रतिक्रियाः सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने 2020 के दिल्ली दंगों की साजिश मामले में उमर खालिद(Umar Khalid) और शरजील इमाम(Sharjeel Imam) की जमानत याचिका खारिज कर दी, जबकि बाकी पांच आरोपियों को जमानत मिल गई। उमर खालिद ने प्रतिक्रिया में कहा बेल पर रिहा हुए आरोपियों के लिए मैं सच में खुश हूँ। बहुत राहत मिली। अब जेल ही मेरी जिंदगी है। उनकी साथी बानोज्योत्सना लाहिड़ी के हवाले से यह बात कही. (पूरी खबर पढ़े)

LG वी.के. सक्सेना ने दिल्ली विधानसभा में रेखा गुप्ता सरकार की उपलब्धियां गिनाईंः दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कहा कि बीजेपी नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने अपने 10 महीनों के कार्यकाल में जनता की भलाई के लिए कई कदम उठाए हैं। एलजी ने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और यमुना नदी की सफाई को सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल किया। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कहा कि बीजेपी नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने अपने 10 महीने के कार्यकाल में जनता की भलाई के लिए कई कदम उठाए। (पूरी खबर पढ़े)

दिल्ली में रेबीज ‘नोटिफाएबल डिजीज’ घोषितः दिल्ली सरकार ने रेबीज से होने वाली मौतों को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने रेबीज को ‘नोटिफाएबल डिजीज’ (Notifiable Disease) घोषित कर दिया है। इसका मतलब है कि अब सभी अस्पतालों और डॉक्टरों के लिए रेबीज के हर मामले की जानकारी तुरंत सरकार को देना अनिवार्य होगा। इस कदम से बीमारी की निगरानी मजबूत होगी और समय पर इलाज सुनिश्चित किया जा सकेगा। दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि इंसानों में रेबीज से होने वाली मौतों की संख्या को शून्य पर लाया जाए। (पूरी खबर पढ़े)

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m